लेकिन प्रबंधन चुप है. 28 अप्रैल को विधायक ढुलू महतो व फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने दोबारी में सभा कर प्रबंधन को 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का समय दिया था.
तीन दिन पूर्व दोबारी पीओ के साथ वार्ता विफल होने पर आज चक्का जाम किया गया. सूचना पाकर झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, दोबारी पीओ जीडी महतो के साथ झरिया व धनसार पुलिस पहुंची. आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर शांत कराया.