धनबाद: सीबीआई कोर्ट के लोक अभियोजक (पीपी) की पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. विवाद को बढ़ते देख सरायढेला पुलिस दोनों पत्नियों को थाना ले गयी. गौरतलब है कि धनबाद सीबीआई कोर्ट के पीपी लवकुश शर्मा ने दो शादियां की थी. दो शादियों के बाद विवाद पैदा हो गया.दूसर पत्नी के साथ हाथापाई की खबर पुलिस को जब पहुंची तब पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों पत्नियों को थाना ले जाया गया है.
पहली पत्नी के शिकायत पर लोक अभियोजक भेजे गये जेल
धनबाद सीबीआई न्यायालय के लोक अभियोजक लवकुश कुमार को दुसरी पत्नी रखने के जुर्म में अदालत ने जेल भेज दिया गया.बताया जाता है कि सीबीआई न्यायालय के लोक अभियोजक लवकुश कुमार की पहली पत्नी ने उनके खिलाफ दुसरी शादी करने का मामला दर्ज करवाया थ.इस बाबत पहली पत्नी ने जमकर हंगामा भी किया और दुसरी पत्नी को जमकर सरेआम धुनाई भी कर दी. हंगामे को देखने के लिये जगजीवन नगर सीबीआई काॅलोनी में काफी मजमा लग गया था. पुलिस ने मामला दर्ज होने के उपरांत लोक अभियोजक को गिरफ्तार भी कर लिया.लोक अभियोजक को न्यायालय में पेश किया गया,न्यायालय ने लोक अभियोजक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोर्ट में भी लोक अभियोजक की पहली पत्नी ने दुसरी पत्नी के साथ जमकर मारपीट किया,कोर्ट परिसर में भी हंगामा को देखने के लिये मजमा लग गया था.