जब-जब ऐसे शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है तब-तब उन्होंने आम शिक्षकों पर दबंगता दिखाने का प्रयास किया है. ऐसे शिक्षक हमेशा प्रतिनियोजन में रहना अपनी उपलब्धि समझते हैं. संघ ने मांग की है कि सभी बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए ऐसे शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर पुनर्विचार कर उचित निर्णय लें.
Advertisement
प्रतिनियोजित शिक्षकों की दबंगता रोकें डीएसइ : संघ
धनबाद: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने दलाल शिक्षकों की दबंगता पर अंकुश लगाने की मांग डीएसइ से की है. डीएसइ को लिखे पत्र में संघ के महासचिव नंदकिशोर सिंह ने कहा है कि समय-समय पर जिले के कुछ विशेषज्ञ शिक्षकों का प्रतिनियोजन विशेष कार्यों के लिए किया जाता है. जब-जब ऐसे शिक्षकों का प्रतिनियोजन […]
धनबाद: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने दलाल शिक्षकों की दबंगता पर अंकुश लगाने की मांग डीएसइ से की है. डीएसइ को लिखे पत्र में संघ के महासचिव नंदकिशोर सिंह ने कहा है कि समय-समय पर जिले के कुछ विशेषज्ञ शिक्षकों का प्रतिनियोजन विशेष कार्यों के लिए किया जाता है.
स्पष्टीकरण रहा चर्चा का विषय : संघ के महासचिव श्री सिंह ने कुछ शिक्षकों से शिक्षकों की मर्यादा को चोट पहुंचाने के मामले में स्पष्टीकरण पूछा था. हालांकि संबंधित शिक्षकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि श्री सिंह को स्पष्टीकरण पूछने का अधिकार ही नहीं है. यह मामला काफी चर्चा में रहा था. अब श्री सिंह द्वारा डीएसइ श्री कुमार को लिखा गया यह पत्र स्पष्ट कर रहा है कि संघ में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. संघ के सदस्य शिक्षकों के बीच मतभेद सामने आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement