Advertisement
कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए. धनबाद : शनिवार को धनबाद पत्रकारों से बातचीत में गिलुआ ने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर पिछले दिनों एक बैठक हुई थी. इसमें सीएम, तीनों महामंत्री, कुछ वरिष्ठ नेता और वह खुद भी थे. […]
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए.
धनबाद : शनिवार को धनबाद पत्रकारों से बातचीत में गिलुआ ने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर पिछले दिनों एक बैठक हुई थी. इसमें सीएम, तीनों महामंत्री, कुछ वरिष्ठ नेता और वह खुद भी थे.
इसमें तय हुआ कि कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी जायेंगी. जो होने लायक काम रहेगा, उसके लिए संबंधित डीसी, एसपी को बोल भी दिया जायेगा. भाजपा के जिलाध्यक्षों की भी बातें भी संबंधित जिलाें के डीसी, एसपी सुनेंगे. मंत्रिमंडल में एक रिक्त पद को भरने के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन संगठन की तरफ से इसे जल्द भरने की सलाह दी गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही नये मंत्री को शपथ दिला दी जायेगी.
अफसराें पर लगाम जरूरी : एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि यह शिकायत आम है कि झारखंड में कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं. सीएम को इस बात की जानकारी दी गयी है. ऐसे अधिकारियों का वह नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन सरकार को ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाना चाहिए.
सीएनटी, एसपीटी पर सरकार का कदम सही : अध्यक्ष ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन आदिवासियों के हित में है. इन दोनों एक्ट से सिर्फ कोल्हान एवं संताल परगना के जिले प्रभावित हो रहे हैं. इससे आदिवासियों को लाभ हो रहा है, लेकिन विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए इसे प्रचारित कर रहा है.
पीरटांड़ : लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को भाजपा में लाने की पहल की जा रही है. दल के ऊपर के लीडर टच में हैं और बातचीत भी हो रही है. 2019 के आते-आते कुछ बेहतर हो जाये, यह प्रयास किया जा रहा है. श्री गिलुआ शनिवार को मधुबन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री मरांडी को किस तरह का पद दिया जायेगा, यह तय करना ऊपर के लीडर का काम है.
भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं: बाबूलाल : रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम झारखंडी माटी और झारखंड हित की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसीलिए पार्टी बनायी है. झारखंड हित के खिलाफ भाजपा लगातार साजिश कर रही है. ऐसे में भाजपा में जाने का कोई सवाल नहीं पैदा होता
मुनीडीह में अभिनंदन समारोह आज : पुटकी. मुनीडीह वाशरी रोड में रविवार को भाजपा का अभिनंदन समारोह होगा. विधायक राज सिन्हा के समक्ष मुनीडीह के बीसीसीएलकर्मी अशोक कुमार मिश्रा अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. मौके पर गोपीनाथडीह के पूर्व मुखिया छोटू कुमार दास, मुकेश सिन्हा भी दल-बल के साथ भाजपा का दामन थामेंगे.
केंदुआ : कुस्तौर नया धौड़ा के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. बहुत जल्द यहां के लोगों को पानी समस्या से निजात दिलायेंगे. चुनाव के समय यहां पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया था, जिसे पूरा करने का समय आ गया है. ये बातें विधायक राज सिन्हा ने शनिवार की कुस्तौर नया धौड़ा के लोगों से कही. कार्यक्रम में राजकुमार पासवान के नेतृत्व में भाजपा में पंकज कुमार, सूरज पासवान, सुजीत कुमार पासवान, नवीन पासवान, कौशल पासवान, धर्मेंद्र पासवान, बबलू पासवान, रामचंद्र पासवान, प्रकाश पासवान, नरेश पासवान, घनश्याम पासवान, जोगिंदर पासवान, कवींद्र पासवान, रवि पासवान, संदीप पासवान, कुणाल पासवान, अभिमन्यु पासवान, कौशल पासवान, बंटी कुमार, माणिकचंद नोनिया, मदन राउत, सियाशरण यादव, बमबम कुमार, सत्यनारायण पासवान, मनोहर राउत, मनोज पासवान सहित दो दर्जन लोग भाजपा में शामिल हुए.
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि सिन्हा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, रामदेव महतो, केंदुआ मंडल अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, उपाध्यक्ष सतीश सिंह, अशोक सिन्हा, डॉ वशिष्ठ तांती, रंजय सिंह, मेघनाथ वर्मा, आनंद खंडेलवाल, मदन राउत, राजीव राय, धीरज तिवारी, मनीष तिवारी, श्यामल राहा, मदन राउत, मनोज पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement