इसमें एक क्रेन पलट गयी. एक डीजी जनरेटर व दो वेल्डिंग मशीन भी पानी में समा गयी. क्रेन गिरने का खतरा भांप वहां कार्यरत मजदूर जान बचाने के लिए डैम में कूद पड़े.
Advertisement
आंधी से पंचेत डैम में गिरी क्रेन, छह मजदूर लापता
पंचेत: डीवीसी की आरटीपीएस रघुनाथपुर परियोजना के लिए चल रहे वाटर कॉरीडोर व इंटक वेल निर्माण कार्य में लगी क्रेन गुरुवार को तेज आंधी-पानी में पलट गयी. हादसा पंचेत डैम में बंगाल क्षेत्र में हुआ. जेपीटी कंपनी यहां काम कर रही है. चर्चा है कि जिस समय घटना घटी, इंटेक वेल की ढलाई चल रही […]
पंचेत: डीवीसी की आरटीपीएस रघुनाथपुर परियोजना के लिए चल रहे वाटर कॉरीडोर व इंटक वेल निर्माण कार्य में लगी क्रेन गुरुवार को तेज आंधी-पानी में पलट गयी. हादसा पंचेत डैम में बंगाल क्षेत्र में हुआ. जेपीटी कंपनी यहां काम कर रही है. चर्चा है कि जिस समय घटना घटी, इंटेक वेल की ढलाई चल रही थी. 30 से अधिक मजदूर लगे हुए थे. इसी बीच तेज आंधी-पानी आया.
कई लोग तैरकर बाहर निकल अाये. वहीं कुछ को डैम के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बचाया. सूत्र बताते हैं कि अभी भी आधा दर्जन मजदूर लापता हैं. मजदूर ठेकेदार के अधीन कार्यरत हैं. वैसे मजदूरों के गायब होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. काेई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हादसे के बाद कंपनी के लोगों को नाव से घटनास्थल व पूरे डैम का चक्कर लगाते देखा गया. इससे यह आशंका प्रबल हो गयी है कि क्रेन गिरने के बाद कई मजदूर लापता हैं. वाल्व का बड़ा हिस्सा भी पानी में डूब गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement