धनबाद: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पती के निर्देश पर उप विकास आयुक्त रतन कुमार गुप्ता ने जिले के नौ क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है. इसके पहले डीडीसी ने बीडीओ से इस संबंध में विस्तृत ब्योरा मांगा.
इन सड़कों का प्रस्ताव
धोखरा रानी रोड से पतराकुल्ही तक, गोपीनाथडीह से चकफुटाहा तक, मुनीडीह शनि मंदिर से फुलटांड़ बस्ती तक, बिरसा मुंडा पार्क के पीछे नवाडीह बरमुड़ी दुर्गा मंदिर होते हुए बजरंग बली मंदिर पहाड़ी तक , हीरक रोड से पीपराबेड़ा नारायणपुर होते हुए कुसुम विहार तक, धोखरा हीरक रोड से मल्लिकडीह टोला भुदा ग्राम होते हुए रानी रोड तक, भागा बांध पेटिया पथ के केंदुआडीह चोक से सावलडीह भागा जरमा हरिजन टोला एवं गोप टोला , केंदुआडीह से सावलपुर तक , पुटकी मोड़ से सिजुआ पथ , बगुला आदिवासी टोला से गोविंदपुर जीटी रोड तक.
क्या होंगे फायदे
हीरक रोड से कुसुम विहार की दूरी होगी कम. समय की होगी बचत, जाम से मिलेगी मुक्ति , धोखरा से पतराकुल्ही तक की दूरी भी कम हो जायेगी. शहर की भीड़ से बचने में भी इसमें मदद मिलेगी.
कैसे बनी योजना
विधायक मन्नान मल्लिक ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर शहर से जुड़ी ग्रामीण सड़कों को बनाने की मांग की थी. इस आलोक में उन्होंने जिला स्तर पर सड़कों की सूची भिजवाने को कहा.