धनबाद: बाघमारा के कुछ कोल व्यापारियों ने बुधवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फेंस किया. बेनीडीह व शताब्दी में चंदेल इंटरप्राइजेज के डीओ होल्डर द्वारा रंगदारी बंद करने की गुहार प्रशासन से लगायी.
कोल व्यापारियों ने बताया शताब्दी कोल डंप में कुल आठ डीओ होल्डर ने कोयला का डीओ लगाया है. इसमें से सात लोग आसानी से अपने कोयला का उठाव कर रहे हैं, लेकिन एक डीओ होल्डर द्वारा डंप में जबरदस्ती अराजकता की स्थिति पैदा की जा रही है. वह डंप को बंद कराना चाह रहे हैं. डंप के मजदूरों को गाली गलौज करना, मजदूरी नहीं देना, महिला मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार कर डंप को बंद करना चाह रहे है. चंदेल इंटरप्राइजेज के लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसकी पूरी जांच करायी जाये.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से चुनचुन गुप्ता, मनोज सिंह, शिवजीत सिंह, राजेश गुप्ता, प्रमोद सिंह, संजय लोयलका, नीपू सिंह, रंधीर, अरुण सिंह, विजय यादव, मो. नदीम, ओम प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे.