धनबाद: पीएमसीएच प्रबंधन के नाम फिर धमकी भरा खत आया है. पत्र भेजने वाले में खुद को एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी बताया है. साथ ही, चुनाव में पचास हजार रुपये की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी लूट में लगे हैं. आप लोग जो करना करें, लेकिन चुनाव सामने है, इसलिए पार्टी फंड में पचास हजार रुपये दे दें.
नहीं को आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हालांकि प्राथमिक जांच में पीएमसीएच प्रबंधन ने पत्र को फर्जी बताया है. पैड में छपे नाम व नंबर के सहयोग से संबंधित नेता को पीएमसीएच बुलाया गया, नेता ने बताया कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. किसी ने मेरे पैड को गलत प्रयोग किया है. किसी ने मुङो बदनाम किया है.
किसी ने परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रहा है. जो भी ऐसा कर रहा है, वह सरकारी काम को बाधित कर रहा है. यह गलत है. फिलहाल रांची में हूं, आने पर देखता हूं.
डॉ पीके सेंगर, प्राचार्य पीएमसीएच.