Advertisement
कार्रवाई: भौतिक जांच में नहीं मिले लाभुक, फर्जी तरीके से पेंशन लेने वाले सूची से हटे
धनबाद: राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत फर्जी तरीके से पेंशन लेने वाले लगभग डेढ़ हजार लाभुकों का नाम डिलीट कर दिया गया है. भौतिक जांच के दौरान इन लाभुकों का कुछ पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा सम्मान पेंशन, दिव्यांग पेंशन लेने वालों का भौतिक […]
धनबाद: राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत फर्जी तरीके से पेंशन लेने वाले लगभग डेढ़ हजार लाभुकों का नाम डिलीट कर दिया गया है. भौतिक जांच के दौरान इन लाभुकों का कुछ पता नहीं चला.
जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा सम्मान पेंशन, दिव्यांग पेंशन लेने वालों का भौतिक सत्यापन संबंधित अंचलों में कराया गया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रवीण कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों को पत्र लिख कर भौतिक निरीक्षण करा कर रिपोर्ट भेजने को कहा था. जांच के दौरान धनबाद, गोविंदपुर एवं निरसा अंचल में सबसे ज्यादा फर्जी पेंशनधारी मिले.
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने विभिन्न अंचलों से सीओ द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर फर्जी पेंशनधारियों का नाम डिलीट किया गया. एसडीएम के अनुसार अब डिलीट किये गये लोगों की जगह नये लाभुकों का चयन किया जायेगा. प्रशासन की कोशिश है कि सही लोगों को ही पेंशन मिले.
अंचलों में लग रहा कैंप
सही लाभुकों के चयन तथा पेंशनधारियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न अंचलों में कैंप लगाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को बाघमारा अंचल से हुई. सहायक निदेशक प्रवीण कुमार के अनुसार मई माह तक सभी अंचलों में कैंप लगा कर पेंशन संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement