33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला के हर प्रखंड का एक प्रारंभिक स्कूल होगा मॉडल

धनबाद. जिले के हर प्रखंड के एक स्कूल को अब मॉडल बनाया जायेगा. यहां किसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ सुविधाओं का खास ख्याल रखा जायेगा. ऐसे स्कूल प्रखंड मुख्यालय में स्थित होगा. यह जानकारी डीएसइ विनीत कुमार ने दी. बताया कि मॉडल बनाने के लिए राज्य की ओर से हर स्कूल को एक लाख […]

धनबाद. जिले के हर प्रखंड के एक स्कूल को अब मॉडल बनाया जायेगा. यहां किसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ सुविधाओं का खास ख्याल रखा जायेगा. ऐसे स्कूल प्रखंड मुख्यालय में स्थित होगा. यह जानकारी डीएसइ विनीत कुमार ने दी. बताया कि मॉडल बनाने के लिए राज्य की ओर से हर स्कूल को एक लाख 75 हजार रुपये मिलेंगे.

इस राशि से स्कूल को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय नागनगर पहले से काफी बेहतर है. इस विद्यालय को भी मॉडल बनाने की कोशिश होगी. यह विद्यालय प्रखंड मुख्यालय में नहीं है, फिर स्कूल की उपलब्धियों को देखते हुए इस विद्यालय को आदर्श के रूप में स्थापित करेंगे.

चार कक्षाआें की पुस्तकें आयीं
जिले के प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों के बीच वितरण के लिए पुस्तकें आ गयी हैं. हालांकि अभी तक कक्षा 2, 3, 4 व 5 की पुस्तकें आ चुकी हैं.
केजी में नामांकन शुरू
प्रारंभिक स्कूलों में केजी कक्षा में गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. डीएसइ श्री कुमार ने बताया कि केजी कक्षा में पारा शिक्षक व शिक्षिकाएं पढ़ायेंगे. जहां पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं होंगे, वहां पदस्थापित शिक्षिकाएं केजी कक्षा के बच्चों को पढ़ायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें