धनबादः अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का परिवार मिलन समारोह रविवार को टाउन हॉल में धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन महाराज जरासंध के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व शहीद नेपाल रवानी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है. समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा. तभी समाज जागरूक और स्वावलंबी बनेगा. शिक्षा से ही समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियां दूर होंगी. विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी अति पिछड़ी जाति के उत्थान के लिए नीति बनायी जाये. इसके लिए अत्यंत पिछड़ा आयोग का गठन हो.
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि स्वावलंबी बनने के लिए सरकारी व गैर सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना होगा. अजय रवानी ने कहा कि शहीद नेपाल रवानी के सपनों को साकार करने के लिए युवा आगे आयें. अक्षयवर प्रसाद ने कहा कि हमारी उपेक्षा नहीं की जा सकती है. संचालन विष्णु रवानी और धन्यवाद ज्ञापन नीलकंठ रवानी ने किया. समारोह में प्रतिमा देवी, हीरा सिंह, मगधेश कुमार, राजीव रंजन रवानी, भुवनेश्वर रवानी, गंगा राम, निर्मल रवानी, दिलीप रवानी, मनबोध रवानी, मनोज सिंह, प्रीतम रवानी, दिलीप आडवाणी, प्रदीप रवानी, अमरजीत कुमार, मिथिलेश सिंह, वरुण रवानी, जीतेंद्र सिंह, ललन सिंह, रंजीत सिंह, दिलीप वर्मा, संजय वर्मा, पार्वती देवी, ममता रवानी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला-पुरुष शरीक हुए. इधर, उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार झारखंड बंद के जाम में फंसे होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले सके.