मॉडल क्लब के चेयरमैन मास्टर अंकित कुमार व वाइस चेयरमैन मेघा वर्मा ने बताया कि फेस्ट में बीआइटी के अलावा चार कॉलेज भाग लेंगे. इनमें आइआइटी आइएसएम धनबाद, दुर्गापुर इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरुगोविंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज बोकारो व एनआइटी जमशेदपुर शामिल हैं. टेक फेस्ट संधान ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं.
संधान 2016 में भारत के पूर्व विदेश सचिव मुचकुंद दुबे शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने बीआइटी के छात्रों का मार्गदर्शन किया था. मॉडल क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरपी गुप्ता ने बताया कि निदेशक डॉ डीके सिंह के नेतृत्व में संधान 2017 का आयोजन हो रहा है. यह छात्रों में तकनीक के समावेश पर जोर देता है. आयोजित होनेवाली कई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार पर प्रतिभाशाली छात्रों की नजर रहेगी.