19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी सिंदरी: 15-16 अप्रैल से टेक फेस्ट संधान 2017 का आयोजन, तैयारी शुरू तकनीक व इनोवेशन का दिखेगा कमाल

सिंदरी: 15 से 16 अप्रैल तक आयोजित होनेवाले तकनीकी फेस्ट संधान 2017 से बीआइटी सिंदरी गुलजार रहेगा. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. दो दिनी वार्षिक फेस्ट के दौरान भावी इंजीनियर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कैंपस में तकनीक व इनोवेशन पर गहन चर्चा होगी तथा एक-दूसरे से अपना अनुभव शेयर करेंगे. आयोजन बीआइटी का […]

सिंदरी: 15 से 16 अप्रैल तक आयोजित होनेवाले तकनीकी फेस्ट संधान 2017 से बीआइटी सिंदरी गुलजार रहेगा. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. दो दिनी वार्षिक फेस्ट के दौरान भावी इंजीनियर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कैंपस में तकनीक व इनोवेशन पर गहन चर्चा होगी तथा एक-दूसरे से अपना अनुभव शेयर करेंगे. आयोजन बीआइटी का मॉडल क्लब कर रहा है.

मॉडल क्लब के चेयरमैन मास्टर अंकित कुमार व वाइस चेयरमैन मेघा वर्मा ने बताया कि फेस्ट में बीआइटी के अलावा चार कॉलेज भाग लेंगे. इनमें आइआइटी आइएसएम धनबाद, दुर्गापुर इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरुगोविंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज बोकारो व एनआइटी जमशेदपुर शामिल हैं. टेक फेस्ट संधान ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं.

संधान 2016 में भारत के पूर्व विदेश सचिव मुचकुंद दुबे शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने बीआइटी के छात्रों का मार्गदर्शन किया था. मॉडल क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरपी गुप्ता ने बताया कि निदेशक डॉ डीके सिंह के नेतृत्व में संधान 2017 का आयोजन हो रहा है. यह छात्रों में तकनीक के समावेश पर जोर देता है. आयोजित होनेवाली कई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार पर प्रतिभाशाली छात्रों की नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें