23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो-बरवाडीह पैसेंजर के इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

महुआमिलान स्टेशन में हुई घटना यात्रियों में भगदड़, जान-माल का नुकसान नहीं करीब 90 फीसदी इंजन जल गया है धनबाद : धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित महुआमिलान रेलवे स्टेशन में खड़ी गोमो-बरवाडीह पैसेंजर(53347 अप) के इंजन में रविवार की शाम सवा पांच बजे आग लग गयी. करीब 90 फीसदी इंजन जल गया […]

महुआमिलान स्टेशन में हुई घटना

यात्रियों में भगदड़, जान-माल का नुकसान नहीं
करीब 90 फीसदी इंजन जल गया है
धनबाद : धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित महुआमिलान रेलवे स्टेशन में खड़ी गोमो-बरवाडीह पैसेंजर(53347 अप) के इंजन में रविवार की शाम सवा पांच बजे आग लग गयी. करीब 90 फीसदी इंजन जल गया है. घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
काटी गयी ओवरहेड की लाइन : इंजन में आग लगते ही ड्राइवर व सहायक ड्राइवर तुरंत गाड़ी से नीचे उतर गये और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. तब तक इंजन धू-धू कर जल रहा था. यात्रियों में भगदड़ मच गयी. कई यात्री बोगी से नीचे उतरने लगे, जबकि कई यात्री इमरजेंसी खिड़की से कूदने लगे. तब तक ओवर हेड तार से पावर काट दिया गया. आनन फानन में इंजन से बोगी को अलग किया गया. फायर ब्रिगेड सूचना देने के लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचा. आधा घंटा में आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है.
पलामू एक्सप्रेस से भेजे गये पैसेंजर
घटना के बाद इंजन से बोगी अलग कर दिया गया था. ट्रेन दो घंटा से ज्यादा समय तक रूकी रही. रेलवे प्रशासन ने तुरंत यात्रियों को बरवाडीह पहुंचाने का प्रयास किया. पलामू एक्सप्रेस को रोका गया और उस ट्रेन से सभी यात्रियों को बरवाडीह भेजा गया. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी जांच की जायेगी. इसके बाद ही पूरा मामला साफ होगा. घटने में इंजन छोड़ किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें