Advertisement
भेदभाव के खिलाफ महिला पार्षदों का हंगामा
धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को डीआरडीए सभागार में हुई. महिला पार्षद मौसमी कुमारी की बातों को बीच में रोकने पर महिला पार्षद भड़क गयी और एक साथ बैठक का बहिष्कार करने लगी. महिला पार्षदों का कहना था कि उन्हें सम्मान नहीं मिलता व उनकी योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता. महिला पार्षदों […]
धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को डीआरडीए सभागार में हुई. महिला पार्षद मौसमी कुमारी की बातों को बीच में रोकने पर महिला पार्षद भड़क गयी और एक साथ बैठक का बहिष्कार करने लगी. महिला पार्षदों का कहना था कि उन्हें सम्मान नहीं मिलता व उनकी योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता. महिला पार्षदों के हो-हंगामा को देखते हुए 15 मिनट तक बोर्ड स्थगित कर दी गयी. इसके बाद बोर्ड शुरू हुई और पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्या रखी. इसके पूर्व स्टैंडिंग कमेटी में ली गयी योजनाओं को पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. संचालन उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने किया. बैठक में विधायक राज सिन्हा, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा सहित 52 पार्षद मौजूद थे.
अपर नगर आयुक्त के खिलाफ सरकार को लिखेगी बोर्ड : बोर्ड की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई. लेकिन समय पर अपर नगर आयुक्त नहीं पहुंच पाये. लिहाजा बोर्ड ने अपर नगर आयुक्त के खिलाफ उनके सेवाकाल वापस करने के लिए सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.
विधायक की तरह पार्षदों को मिले भत्ता : पार्षद प्रियंका देवी ने कहा कि पार्षदों का पिछले सात साल से एक ही मानदेय मिल रहा है. जबकि विधायक व सांसद का मानदेय व भत्ता हर साल बढ़ रहा है. पार्षदों को भी विधायक की तरह भत्ता दिया जाये.
क्या आप भी सेट हो गये हैं मेयर साहब : पार्षद अशोक पाल ने कहा कि नगर निगम में जलेबी की तरह फाइल घूमती रहती है. एक करोड़ 04 लाख की एलइडी लाइट तीन माह भी नहीं चली. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेखापाल अनिल मंडल को बरखास्त करने का निर्णय लिया गया. लेकिन आज भी वह काम कर रहा है. क्या मेयर साहब आप भी सेट हो गये हैं.
नगर निगम में घूस के बिना काम नहीं : पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि नगर निगम में बिना घूस दिये कोई काम नहीं होता. सीएस के नाम पर कमीशन खोरी है. टेंडर के छह माह बाद भी सीएस नहीं बनता है. जिम्मेवारी व जवाबदेही तय होनी चाहिए. जब तक यह नहीं होगा, काम नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement