22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायढेला व बिग बाजार क्षेत्र में बिजली संकट से मिलेगी निजात

धनबाद. सरायढेला और बिग बाजार इलाके के लोगों को अगले एक-दो माह में बिजली संकट से निजात मिल जायेगी. अब किसी एक क्षेत्र में बिजली कटेगी तो दूूसरा इलाका प्रभावित नहीं होगा. तार टूटने और फ्यूज उड़ने पर तुरंत लाइन ठीक करायी जा सकेगी. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने प्रभात खबर को […]

धनबाद. सरायढेला और बिग बाजार इलाके के लोगों को अगले एक-दो माह में बिजली संकट से निजात मिल जायेगी. अब किसी एक क्षेत्र में बिजली कटेगी तो दूूसरा इलाका प्रभावित नहीं होगा. तार टूटने और फ्यूज उड़ने पर तुरंत लाइन ठीक करायी जा सकेगी. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने प्रभात खबर को बताया कि सरायढेला फीडर बड़ा होने के कारण इसे दो भागों में बांटा जा रहा है. पहले फीडर में स्टील गेट से कार्मिक नगर और आसपास के मुहल्ले शामिल होंगे. दूसरे फीडर में स्टील गेट से बिग बाजार, सहयोगी नगर, मारुति शो रूम तक का क्षेत्र शामिल किया गया है.
बिछेंगे अंडरग्राउंड केबल : इइ श्री प्रकाश के अनुसार सरायढेला से लेकर पीके राय कॉलेज तक घनी आबादी के कारण वहां तार टूटने पर जान माल का खतरा रहता है. दुबारा तार खींचने में भी दिक्कत आती है. इसलिए इस क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल लगाने का निर्देश दिया गया है. ऊपर के सारे तार हटाये जायेंगे. यह काम गोपीकृष्णा कंपनी करेगी.
गोधर एवं भूली में लगेंगे 10 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर :गोधर एवं भूली क्षेत्र में 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर जल्द लगाये जायेंगे. यहां लोड अधिक होने से आये दिन बिजली कट जाती है. अभी गोधर में 25 और भूली में 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर है. दोनों जगहों पर अतिरिक्त 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगने से लोगों को सहूलियत होगी.
बेकार बांध और पॉलिटेक्निक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इसी माह से राहत : पॉलिटेक्निक सब स्टेशन का काम लगभग पूरा हो गया है. अगले सप्ताह तक छोटे-मोटे उपकरण लगाने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके चालू होने के बाद अगले सप्ताह से बेकारबांध व पॉलिटेक्निक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली की बेहतर सुविधा मिलेगी. यहां से पांडरपाला फीडर भी निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें