23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त कोलकर्मी के खाते से 4.98 लाख उड़ाये

भूली: कोयलांचल में सेवानिवृत्त कोलकर्मी के खाते से जमा राशि गायब होने का एक और मामला सामने आया है. भूली डी ब्लॉक सेक्टर पांच स्थित बैंक ऑफ इंडिया की भूली शाखा के बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी चितु महतो इसके शिकार हुए हैं. उनके खाते से चार लाख 98 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली […]

भूली: कोयलांचल में सेवानिवृत्त कोलकर्मी के खाते से जमा राशि गायब होने का एक और मामला सामने आया है. भूली डी ब्लॉक सेक्टर पांच स्थित बैंक ऑफ इंडिया की भूली शाखा के बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी चितु महतो इसके शिकार हुए हैं. उनके खाते से चार लाख 98 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी है. श्री महतो 2005 में बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे.

इसके बाद वह अपने पैतृक गांव घठ्वा (हजारीबाग) में ही रह रहे थे. उन्होंने 2010 में अपना खाता अपडेट कराया था और अपनी पोती की शादी के लिए चार लाख 98 हजार रुपया खाते में छोड़ दिया था. इसके बाद वह गुरुवार को भूली के डी ब्लॉक सेक्टर टू स्थित आवास संख्या 27 पहुंचे. शुक्रवार को जब वह पोती की शादी के लिए पैसे की निकासी के लिए बैंक पहुंचे तो कैश काउंटर पर बैंककर्मी ने उनके खाते का बैलेंस शून्य बताया. यह सुन कर उनके होश उड़ गये. पूरे बैंक में हलचल मच गयी. इस बात को लेकर भुक्तभोगी और बैंक कर्मियों में तीखी बहस भी हुई. बाद में भुक्तभोगी श्री महतो ने बैंक प्रबंधक को आवेदन देकर उचित जांच और कार्रवाई की मांग की. बैंक प्रबंधक चंदन कुमार ताम्रकर ने भुक्तभोगी को उचित जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बैंक प्रबंधक ने बताया कि मामले की जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों को दी गयी है. मामले की जांच करायी जायेगी.

बाघमारा में भी हुई थी 13 लाख रुपये से अधिक की फरजी तरीके से निकासी
बाघमारा थाना क्षेत्र की तिलैया बस्ती निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी रामेश्वर राय के डुमरा स्थित एसबीआइ की शाखा से 13 लाख से अधिक की फरजी निकासी की गयी थी. मामले में बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार के प्रयास से गोमो से इस मामले में अाशुतोष कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन इस मामले में और लोगो की गिरफ़्तारी अब तक नहीं हो पायी है. मामले की जांच में धनबाद के कई बैंक कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आयी थी. पकड़े गये अाशुतोष ने पुलिस को बताया था कि तीन लाख रुपये बचे हैं और शेष एशो आराम में खर्च हो गये हैं. मामले में अब भी पीड़ित व्यक्ति श्रीराम अपने पैसे की वापसी की आस लगाये हैं. पुलिस ने पकडे गये अशुतोष का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें