बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में शोक सभा आयोजित कर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. एक स्वर से सभी छात्रों ने जघन्य हत्याकांड की सीबीआइ जांच मांग की है. शारदा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो पीके गुप्ता ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर सीबीआइ जांच की मांग की. पीएमओ की साइट पर भी लगातार ट्विट किया जा रहा है.
बुधवार को भी नीरज सिंह के दोस्तों ने आगरा में ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान चलाया. जस्टिस फॉर नीरज अभियान का नेतृत्व कर रहे स्व. नीरज सिंह के सीनियर विनोद राय के अनुसार बुधवार को दो हजार से ज्यादा साथियों ने पीएमओ की साइट पर ट्विट कर इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की है. बुधवार को ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया व झारखंड मुक्ति मोरचा को मेल कर सहयोग की अपील की गयी है. नीरज सिंह के सीनियर सुनील, विपुल, श्रीवेश, प्रशांत ने कहा है कि हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. जब तक सीबीआइ जांच नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा.