undefined
धनबाद : झरिया के विधायक संजीव सिंह के मामा प्रशांत सिंह को पुलिस ने आज पीएमसीएच में शिफ्ट कर दिया. प्रशांत सिंह नीरज सिंह हत्याकांड में पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ की है. चार दिनों से वे जालान हास्पिटल में भर्ती थे. पुलिस पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगा है.
मेडिकल टीम ने प्रशांत सिंह की जांच कर रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी है. यह संभावना भी जतायी जा रही है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें रिम्स, रांची रेफर किया जा सकता है.
एसएसपी मनोज रतन चौथे ने 29 मार्च को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि पुलिस ने नीरज हत्याकांड में संजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं धनंजय सिंह उर्फ धनजी को गिरफ्तार किया है, जबकि गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को पकड़ गया है, जिसमें प्रशांत सिंह, मोनू सिंह व अशोक महतो शामिल हैं. इनके पास से पिस्टल भी बरामद किया गया था.
प्रशांत सिंह 30 तारीख से बीमार पड़ गये. उनके परिवार वालों ने पुलिस पर उनकी पिटाई का आरोप लगाया है. नीरज की हत्या 21 मार्च को की गयी थी.