22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल मजदूरों ने किया काम का बहिष्कार

बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा संडे और ओटी कटौती के विरोध में रविवार को कोयला कामगारों ने कार्य का बहिष्कार किया. कंपनी के सभी एरिया में हुए कार्य बहिष्कार के कारण कोयले एवं ओबी का उत्पादन तथा डिस्पैच प्रभावित हुआ. धनबाद : कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रजोक्ट समेत तमाम कोलियरियों के मजदूरों ने कार्य बहिष्कार कर उत्पादन […]

बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा संडे और ओटी कटौती के विरोध में रविवार को कोयला कामगारों ने कार्य का बहिष्कार किया. कंपनी के सभी एरिया में हुए कार्य बहिष्कार के कारण कोयले एवं ओबी का उत्पादन तथा डिस्पैच प्रभावित हुआ.
धनबाद : कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रजोक्ट समेत तमाम कोलियरियों के मजदूरों ने कार्य बहिष्कार कर उत्पादन को ठप कर दिया. रविवार को सुबह से ही मजदूरों ने अपनी हाजिरी नहीं बनायी. अधिकारी कहते रहे, बार-बार आग्रह करते रहे पर मजदूरों ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया.
जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के केंद्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, एरिया अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, शाखा सचिव पीके सिन्हा, बलवंत सिंह, एसएस चौहान, अनिल राय, उमेश दुसाध आदि क्षेत्र में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी का उत्पादन भी ठप करा दिया. इस दौरान प्रबंधन की गलत नीतियों की आलोचना कर इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी़ धकोकसं के एरिया अध्यक्ष लालबिहारी यादव, राजदेव राम, शंभु पासवान, आरसीएमएस के एरिया सचिव मिथिलेश कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें