धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार प्रशांत सिंह उर्फ मामा को यहां के डॉक्टरों द्वारा रिम्स रांची रेफर करने के 24 घंटे बाद भी पुलिस इलाज के लिए नहीं ले जा पा रही है. हालांकि, आज प्रशांत की स्थिति में सुधार हुई है. लेकिन, परिजन उन्हें बाहर ले जाने की मांग कर रहे हैं. झरिया विधायक संजीव सिंह के मामा का साला प्रशांत सिंह को पुलिस ने नीरज हत्याकांड में 29 मार्च को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ के दौरान ही प्रशांत की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए एशियन जालान अस्पताल में भरती कराया था. गुरुवार शाम को जालान अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रशांत सिंह को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया. प्रशांत के पांव सुन्न होने तथा लकवा मारने की शिकायत है. हालांकि, स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार लकवा का कोई लक्षण नहीं है. पांव सुन्न होने का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार गुरुवार के मुकाबले आज प्रशांत की हालत में सुधार है. हालांंकि, जालान अस्पताल के डॉक्टर अब भी उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने के स्टैंड पर कायम हैं.
टाल-मटोल कर रही है पुलिस : पूजा
दूसरी तरफ, प्रशांत सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने कहा कि धनबाद पुलिस उनके पति को बेहतर इलाज के लिए रांची नहीं ले जा रही है. पुलिस हिरासत में होने के कारण यह पुलिस की जवाबदेही है कि उनके पति का समुचित इलाज करवाये.