22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : तीन महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

धनबाद : कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय सहित क्षेत्रों से सेवानिवृत्त हो रहे तीन महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारियों व मुख्यालय कोयला भवन के छह कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन […]

धनबाद : कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय सहित क्षेत्रों से सेवानिवृत्त हो रहे तीन महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारियों व मुख्यालय कोयला भवन के छह कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन कंपनी ने अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया है, जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा है.

उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से समाज में रह रहे लोगों की सेवा करने की अपील की, ताकि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को संबल मिल सके. मौके पर डीटी देवल गंगोपाध्याय ने भी सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी. सभी को पीएफ, ग्रेच्यूटी, अंग वस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे- ऑर्डर के साथ-साथ स्मृति चिह्न, सेवा प्रमाण पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (कल्याण)सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) राजपाल यादव, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति) एसके सिंह, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क) आरआर प्रसाद, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) यूपी नारायाण, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
ये हुए सेवानिवृत्त : महाप्रबंधक (वित्त) दिलीप भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (भू-विज्ञान) रामाकांत राय, महाप्रबंधक (उत्खनन) आर सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एनएस) डॉ सुदीप कुमार साहा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी. (एनएस) डॉ अनूप कुमार, मुख्य प्रबंधक (वि व या) अशोक कुमार कर्मकार, मुख्य प्रबंधक (सीपी) ज्ञान प्रकाश, वरीय प्रबंधक (खनन) शुभेंद्र मुखर्जी, वरीय प्रबंधक (वि व या) तारकेश्वर सिंह, वरीय प्रबंधक (सर्वेक्षण) राजेंद्र प्रसाद सिंह, अवर अभियंता (वि व या) वीरेंद्र कुमार सिंह तथा मुख्यालय के कर्मचारियों में चतुरानन हरिजन, रामेश्वर रजवार, विश्वनाथ मंडल, विश्वनाथ राय व भवी देवी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें