प्रबंधन का कहना है कि शिक्षकों को हर हाल में समय के साथ बदलना होगा. इधर, मेडिकल कॉलेज के कई जगहों पर सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया है. प्राचार्य एक जगह बैठ सभी जगहों की निगरानी कर पायेंगे. कौन-कौन चिकित्सक कहां व कितना पढ़ा रहे हैं. कौन अनुपस्थित हैं, इसकी जानकारी मिलती रहेगी. पीएमसीएच में कभी भी एमसीआइ का औचक निरीक्षण हो सकता है.
Advertisement
सीसीटीवी की निगरानी में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई को लेकर बखेड़ा
धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल काॅलेज में इन दिनों सीसीटीवी लगाने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. डॉक्टरों (शिक्षकों) के एक गुट ने सीसीटीवी का विरोध कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि इससे उसकी निजता भंग होगी, वहीं प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि सीसीटीवी की निगरानी में ही पठन-पाठन होगी. यह एमसीआइ […]
धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल काॅलेज में इन दिनों सीसीटीवी लगाने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. डॉक्टरों (शिक्षकों) के एक गुट ने सीसीटीवी का विरोध कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि इससे उसकी निजता भंग होगी, वहीं प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि सीसीटीवी की निगरानी में ही पठन-पाठन होगी. यह एमसीआइ की गाइड लाइन है.
इन जगहों पर रहेंगे सीसीटीवी : मेडिकल कॉलेज में तीन लेक्चरर हाॅल हैं. यहां सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया है. वहीं डोमोंस्ट्रेशन व प्रैक्टिकल रूम में भी कैमरा लगाये जा रहे हैं. इसके साथ कॉलेज के मुख्य गेट व फ्रंट पर कैमरा लगाये जायेंगे. कैंपस में आने वाले हर स्टूडेंट्स, शिक्षकों व बाहरी लोगों की निगरानी रहेगी.
गायब रहने वाले शिक्षकों की बढ़ी परेशानी
मेडिकल कॉलेज में कई डॉक्टर (शिक्षक)पढ़ाने के नाम पर फांकेबाजी करते हैं. कॉलेज की जगह अपनी क्लिनिक में समय देते हैं. ऐसे शिक्षक अपनी जगह पर दूसरे शिक्षक से क्लास करवा लेते हैं. कुछ शिक्षक नाम के लिए ही पढ़ाते हैं. कॉलेज प्रबंधन भी इन बातों की पुष्टि करता है. सीसीटीवी लगने से ऐसे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. शिक्षकों के एक गुट ने प्राचार्य डॉ अरुण कुमार से मिल कर सीसीटीवी का विरोध भी जताया है.
निजता भंग होने का तर्क सही नहीं
एमसीआइ के निर्देशों के अनुसार सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. कुछ शिक्षकों ने इसका विरोध किया था. हालांकि एमसीआइ के अनुसार की काम करने हैं. निजता भंग होने का तर्क सही नहीं है. कुछ लोग क्लास नहीं लेते थे, उन्हें थोड़ी परेशानी हुई है.
डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement