जोड़ापोखर. मामूली बात पर भिड़े युवकों के दो गुट
Advertisement
तलवार से हमला, पिस्टल चमकायी, तीन घायल
जोड़ापोखर. मामूली बात पर भिड़े युवकों के दो गुट महज बाल कटाने में व्यंग्य करने के सवाल पर शनिवार को सुंदरपुर में दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में तीन लोग घायल हो गये. जोड़ापोखर : जोड़ापोखर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार को पुराने मामले में सुदंरपुर यादव बस्ती के प्रिंस व अन्य […]
महज बाल कटाने में व्यंग्य करने के सवाल पर शनिवार को सुंदरपुर में दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में
तीन लोग घायल हो गये.
जोड़ापोखर : जोड़ापोखर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार को पुराने मामले में सुदंरपुर यादव बस्ती के प्रिंस व अन्य ने रड, तलवार व पिस्टल से लैस होकर जोड़ापोखर एक नंबर निवासी मो साबिर खान (21), आमिर खान (20) व ज्ञान भारती उर्फ बबलू (19) को घेर लिया. बिना कुछ कहे रड व तलवार से मारना शुरू कर दिया. उसमें मो साबिर खान की दायां आंख कट गयी. वहीं आमिर खान, ज्ञान भारती उर्फ बबलू की गरदन के पीछे कट गया. शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग जुट गये. इसके कारण हमलावर भाग खड़ा हुए. भागते हुए आरोपियों ने पिस्टल चमकायी और जान मारने की धमकी दी.
स्थानीय लोग घायलों को उठाकर जोड़ापोखर थाना ले आये. पुलिस ने घायलों को जेलगोरा अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद जहां से उन्हें चासनाला स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. तीनों घायलों ने घटना की जानकारी जोड़ापोखर थाना को दी है.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार एक माह पूर्व मो. साबिर खान थाना के पीछे स्थित एक सैलून में नये स्टाइल में बाल कटवाया था. उसके साथ आमिर खान, ज्ञान भारती उर्फ बबलू था. तीनों सैलून से बाहर निकले तो आरोपी प्रिंस, आर्यन, सत्यम उन्हें देखकर व्यंग कसने लगे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी.
उसी समय आरोपियों ने सबक सिखाने की धमकी दी थी. इसी आलोक में आज घटना काे अंजाम दिया गया. जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण ने कहा कि घटना जोड़ापोखर रेलवे क्रॉसिंग की है. दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. घायल पक्ष के साबिर खान व अन्य दो ने घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement