धनबाद : धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज यहां एडीजी अजय कुमार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंसकर कहा है कि इस मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है अौर हम जल्द इस मामले निष्कर्ष तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में दो नामजद अभियुक्त गया सिंह एवं महंत पांडेय से पूछताछ की जा रही है. मीडिया के विधायक संजीव सिंह से पूछताछ के सवाल पर एडीजी ने कहा कि पूछताछ का सिलसिला जारी है और जैसे तथ्य सामने आयेंगे अन्य लोगों से पूछताछ की जायेगी. एडीजी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ही एसआइटी कोयलांचल के इस चर्चित हत्याकांड की जांच कर रही है.
एडीजी अजय कुमार सिंह ने मीडिया के सवालों पर कहा कि कुसुम विहार के मकान में मिले प्रमाण इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वहां ठहरे लोगों का संबंध इस मामले से हो सकता है. उन्होंने कहा कि वहां से सिगरेट के टुकड़े, अखबार में छपे फोटो आदि मिले हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुन्ना की तलाश की जा रही है.
एडीजी ने कहा कि यूपी में एक टीम मामले की जांच के लिए गयी थी और वहां से जरूरी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एकाध जगह टीम भेजी गयी है. बिहार टीम भेजे जाने से एडीजी ने इनकार किया. उन्होंने कहा कि कल पुलिस ने जिन लोगों को उठाया था उन्हें अन्य मामलों में जेल भेज दिया गया है.
एडीजी ने कहा कि मामला व्यावसायिक, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा हो सकता है. उन्होंने मीडिया के इस सवाल को खारिज नहीं किया कि यह मामला रंजय हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है. हालांकि उन्होंने जमीन से जुड़ा मामला होनेकीसंभावना को खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड वर्चस्व की लड़ाई नजर आती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच एवं पूछताछ जारी है.