संजीव के मामले में पुलिस उनके सरकारी सुरक्षाकर्मियों का एक-एक कर बयान लेगी. घटनास्थल पर दुकानदारों से संजीव व मनीष की मौजूदगी के बारे में सीनियर अफसर खुद जाकर पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस वादी पक्ष व विरोधी पक्ष दोनों से जुड़े दो दर्जन लोगों के मोबाइल खंगाल रही है. झरिया, भूली, धनबाद व सरायढेला थाना क्षेत्र के एक दर्जन लोगों को पुलिस ने संदिग्धों की सूची में रखी है. जेल में बंद कुछ लोगों पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस की एक टीम जेल में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेगी.
Advertisement
मोबाइल कॉल डिटेल निकलवा रही पुलिस
धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस टेक्नीकल अनुसंधान का सहारा ले रही है. पुलिस मामले में वादी, गवाह व नामजद अभियुक्तों का कॉल डिटेल खंगाल रही है. एफआइआर के अनुसार घटनास्थल पर विधायक संजीव सिंह, उनके अनुज सिद्धार्थ गौतम, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, महंथ पांडेय, गया सिंह थे. […]
धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस टेक्नीकल अनुसंधान का सहारा ले रही है. पुलिस मामले में वादी, गवाह व नामजद अभियुक्तों का कॉल डिटेल खंगाल रही है. एफआइआर के अनुसार घटनास्थल पर विधायक संजीव सिंह, उनके अनुज सिद्धार्थ गौतम, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, महंथ पांडेय, गया सिंह थे.
इसकी पड़ताल के लिए पुलिस सभी का मोबाइल कॉल डिटेल निकाल रही है. दावा किया जा रहा है कि संजीव सिंह घटना के समय सिंह मैंशन व मनीष कुंती निवास में थे. कॉल डिटेल से इसका पता लगाया जा सकता है. इसी तरह गया सिंह, महंथ पांडेय व जैनेंद्र के मोबाइल लोकेशन पर जांच की दिशा तय होगी. आदित्य राज फारचुनर में सवार था या नहीं, वह नीरज के साथ झरिया गया था या नहीं, स्टील गेट में गोली चलने के बाद उसने अभिषेक समेत किन-किन लोगों को कॉल किया था इसका भी पता लगाया जायेगा. मूलत: पटना के सुगना का रहने वाला आदित्य रघुकुल में ही रहता है. आदित्य के हाथ में लगी गोली के निशान व खोखे का एफएसएल से भी मिलान होगा. नीरज की गड़ी पर पीछे से गोली चली नहीं तो आदित्य को कैसे लगी? आदित्य को देर रात पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. उससे शुक्रवार को भी पूछताछ होगी.
संजीव के मामले में पुलिस उनके सरकारी सुरक्षाकर्मियों का एक-एक कर बयान लेगी. घटनास्थल पर दुकानदारों से संजीव व मनीष की मौजूदगी के बारे में सीनियर अफसर खुद जाकर पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस वादी पक्ष व विरोधी पक्ष दोनों से जुड़े दो दर्जन लोगों के मोबाइल खंगाल रही है. झरिया, भूली, धनबाद व सरायढेला थाना क्षेत्र के एक दर्जन लोगों को पुलिस ने संदिग्धों की सूची में रखी है. जेल में बंद कुछ लोगों पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस की एक टीम जेल में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement