22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.08 करोड़ की लागत से राजेंद्र सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण

धनबाद: 3.08 करोड़ की लागत से राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) का सौंदर्यीकरण होगा. सोमवार को योजना का शिलान्यास हुआ. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सरोवर को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. एक-दो दिनों में काम शुरू होगा. पहले तालाब से पानी निकाला जायेगा. इसके बाद तालाब से 11 हजार क्यूबिक मीटर गाद […]

धनबाद: 3.08 करोड़ की लागत से राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) का सौंदर्यीकरण होगा. सोमवार को योजना का शिलान्यास हुआ. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सरोवर को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. एक-दो दिनों में काम शुरू होगा. पहले तालाब से पानी निकाला जायेगा. इसके बाद तालाब से 11 हजार क्यूबिक मीटर गाद निकाली जायेगी. तालाब में गिर रहे गंदे पानी को फिल्टर करने के लिए सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे. जहां सब्जी बाग है, वहां बच्चों के लिए पार्क होगा.

तालाब के चारों ओर जोगिंग ट्रैक होगा. तालाब के चारों कॉर्नर पर एक-एक रेस्ट सेंटर होगा. तालाब में चार फिल्टर प्लांट लगाये जायेंगे जहां पानी हमेशा साफ होगा. मौके पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, पार्षद पूजा कुमारी, पार्षद अशोक पाल, पार्षद प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, संवेदक दिनेश प्रधान आदि थे.

अमृत योजना के फंड से सौंदर्यीकरण : मेयर ने कहा कि अमृत योजना के फंड से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. प्रथम चरण में 3.08 करोड़ रुपया सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जा रहा है. अगर आवश्यकता पड़ी तो और राशि सौंदर्यीकरण पर लगाया जायेगा.
निगम क्षेत्र में सभी तालाब निगम का : निगम के मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने कहा कि निगम क्षेत्र में जितने भी तालाब हैं, वे सभी निगम की संपत्ति हैं. मुख्य सचिव ने पिछले साल इस संंबंध में आदेश निर्गत कर दिया है. सचिव के आदेश पत्र में जिक्र था कि छह माह के अंदर जो विभाग तालाब स्थानांतरित नहीं करते हैं तो स्वत: तालाब पर निगम का आधिपत्य हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें