Advertisement
बारिश व बदरी से फिर बदला मौसम का मिजाज
धनबाद : बेमौसम की बारिश एवं ठंडी हवाओं से कोयलांचल का मौसम एक बार फिर बदल गया है. लौट रही ठंड एक बार फिर रुक गयी है. रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आसमान में काले बादल छाये हुए थे. दोपहर बाद जिले के कई क्षेत्रों में कहीं तेज तो […]
धनबाद : बेमौसम की बारिश एवं ठंडी हवाओं से कोयलांचल का मौसम एक बार फिर बदल गया है. लौट रही ठंड एक बार फिर रुक गयी है. रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आसमान में काले बादल छाये हुए थे. दोपहर बाद जिले के कई क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. इसके बाद कुछ देर के लिए मौसम साफ हो गया.
धूप खिली. लेकिन फिर कुछ देर बाद आसमान में काले बादल छा गये. शाम में भी बादल छाये रहे तथा ठंडी हवा चलती रही. रात में भी हल्की बारिश हुई. इस माह लगातार बीच-बीच में बारिश हो जाने से लौटती ठंड रुक जा रही है. दिन में गरमी लगती है तो अहले सुबह एवं रात में मौसम सर्द हो जा रहा है. मौसम के सर्द-गर्म होने से लोगों को परेशानी हो रही है. इससे मौसमी बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक सर्द-गर्म का मौसम जारी रहेगा. इसलिए अभी कुछ दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
डॉक्टर से धक्का-मुक्की का विरोध, क्लिनिक में हंगामा की निंदा
धनबाद. धनबाद सोसाइटी गायनोकॉलॉजी ऑफ ऑब्सट्रक्टिव की बैठकएक होटल में हुई. सदस्यों ने शनिवार को एलसी रोड स्थित उपहार पॉली क्लिनिक में हंगामा की निंदा की. सचिव डॉ साधना ने कहा कि डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव व डॉ अजय शंकर श्रीवास्तव के साथ धक्का-मुक्की की गयी, दुर्व्यवहार किया गया. इससे सभी भयभीत हैं. सुरक्षा के दृष्टकोण से अपना क्लिनिक भी बंद कर दिया है. सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ श्रीवास्तव से मुलाकात की. सुरक्षा देने की गुहार लगायी. मौके पर अध्यक्ष डॉ शिवानी झा, डॉ एसके दास, डॉ प्रतिभा राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement