नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड में स्वच्छता समिति काम कर रही है. विकास समिति के गठन होने से वार्ड में विकास की रफ्तार और तेज होगी. विकास समिति में संबंधित वार्ड के पार्षद अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा आठ लोग कमेटी में होंगे. कमेटी में पार्षद के अलावा वार्ड में हारे हुए एक उम्मीदवार, एसटी-एससी, महिला वर्ग, प्रतिष्ठित व्यक्ति व निगम के कर्मचारी आदि होंगे.
Advertisement
विकास समिति से पारित योजना पर ही बोर्ड में लगेगी मुहर, हर वार्ड में बनेगी विकास समिति
धनबाद: अब विकास समिति से पारित योजना पर ही नगर निगम बोर्ड में मुहर लगेगी. जब तक विकास समिति अनुशंसा नहीं करेगी, तब तक प्रस्ताव बोर्ड में नहीं आयेगा. सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. सरकार के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने सभी वार्ड पार्षद व सुपरवाइजर को एक […]
धनबाद: अब विकास समिति से पारित योजना पर ही नगर निगम बोर्ड में मुहर लगेगी. जब तक विकास समिति अनुशंसा नहीं करेगी, तब तक प्रस्ताव बोर्ड में नहीं आयेगा. सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. सरकार के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने सभी वार्ड पार्षद व सुपरवाइजर को एक सप्ताह के अंदर वार्ड समिति का गठन करने का निर्देश दिया है.
निगम में होगी लोकायुक्त की नियुक्ति : नगर निगम में लोकायुक्त की नियुक्ति होगी. ऑडिट ऑब्जेक्शन के बाद नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त ने बताया कि लोकायुक्त की नियुक्ति की क्या प्रक्रिया होगी, इस संबंध में सरकार से मार्गदर्शन मांगा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement