28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमएस से जानें रिजल्ट

धनबादः सीबीएसइ बारहवीं बोर्ड के परिणाम सोमवार को जारी होंगे. इस संबंध में बोर्ड की जारी सूचना के अनुसार रिजल्ट सुबह दस बजे जारी होंगे. स्कूल अपना स्कूल कोड व इ-मेल आइडी को रजिस्टर्ड कर पूरे स्कूल का एक साथ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. वहीं स्टूडेंट्स भी इंटरनेट व एसएमएस के माध्यम से अपना […]

धनबादः सीबीएसइ बारहवीं बोर्ड के परिणाम सोमवार को जारी होंगे. इस संबंध में बोर्ड की जारी सूचना के अनुसार रिजल्ट सुबह दस बजे जारी होंगे. स्कूल अपना स्कूल कोड व इ-मेल आइडी को रजिस्टर्ड कर पूरे स्कूल का एक साथ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं स्टूडेंट्स भी इंटरनेट व एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए अलग अलग कंपनियों के नंबर भी जारी किये गये हैं. इसके लिए सीबीएसइ 12 एवं अपना रौल नंबर लिख कर दिये गये नंबरों पर एसएमएस करना होगा. इसके लिए केवल एक रुपया ही खर्च करना होगा. इसके अलावा इंट्रक्टिव वोइस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) के फोन नंबर में फोन कर भी रिजल्ट पाया जा सकता है. इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट प्रति रिजल्ट खर्च होंगे.

ऐसे देखें रिजल्ट
वेबसाइट
www. results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
आइवीआरएस
एनआइसी : 011 -24300699, एमटीएस : 5432128, बीएसएनएल : 1255536, इंडिकॉम या डोकोमो : 54321223, एयरटेल : 5207011

एसएमएस
एमटीएस : 543216, बीएसएनएल : 57766, इंडिकॉम या डोकोमो : 54321, 51234,5333300, एयरसेल : 5800001, एयरटेल : 5207011, वोडाफोन : 50000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें