27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी फीडरों में लगेंगे मीटर

ऊर्जा विभाग. महाप्रबंधक ने दिये बिजली चोरी रोकने के निर्देश ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने शुक्रवार को मिश्रित भवन स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान उन्होंने धनबाद और चास में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. धनबाद : महाप्रबंधक ने ठेका कंपनी गोपीकृष्णा के […]

ऊर्जा विभाग. महाप्रबंधक ने दिये बिजली चोरी रोकने के निर्देश

ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने शुक्रवार को मिश्रित भवन स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान उन्होंने धनबाद और चास में चल रही योजनाओं की समीक्षा की.

धनबाद : महाप्रबंधक ने ठेका कंपनी गोपीकृष्णा के प्रतिनिधि को भूदा में सब-स्टेशन के लिए चहारदीवारी का निर्माण इस माह के अंत तक शुरू करने और तय समय में सब-स्टेशन का निर्माण कर उसे विभाग को सौंपने का निर्देश दिया.

उन्होंने बिजली वितरण करने वाली कंपनी डाटा प्वाइंट और सुपर डाटा के प्रतिनिधि से अब तक बांटे गये बिल की जानकारी मांगी. इस पर प्रतिनिधियों ने बताया कि 80 फीसदी बिल का वितरण किया जा चुका है. शेष 20 फीसदी बिल का वितरण 16 मार्च तक हो जायेगा. अगले दो माह में डोर टू डोर बिल की रीडिंग के साथ ऑन स्पॉट बिल का भुगतान होगा.

बिजली चोरी पर लगेगा अंकुश : जीएम श्री सिंह ने लाइन लॉस कम करने के लिए सभी फीडर में मीटर लगाने का निर्देश दिया, ताकि बिजली की चोरी का पता लगाया जा सके. बताया कि अभी 28 फीसदी लाइन लॉस होता है. इसे 15 फीसदी करना है. उन्होंने अंडर ग्राउंड तार बिछाने के लिए भी काम शुरू करने, खराब तार बदलने और अधिक क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा. वहीं दीनदयाल ज्योति योजना की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी गांवों का विद्युतीकरण हो चुका है. एक हजार टोले बच गये हैं. जीएम ने सभी टोलों का विद्युतीकरण जल्द करने को कहा. वहीं सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत रतनपुर, टुंडी एवं मैरा नवाटांड़ में जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता मो. असगर अली अंसारी, आरके श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद राम, रवि प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें