संबंधित लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल का मिलान किया जा रहा है. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि घटनास्थल से बरामद सुलेशन कहां से खरीदा गया था. आशीष के साथ 13 जुलाई व 12 जुलाई को कौन-कौन थे. पुलिस वर्ष 2016 की 13 जुलाई को आशीष के पास से गायब मोबाइल का पता लगा रही है. थानेदार पर कार्रवाई को लेकर पुलिस उलझन में है. तत्कालीन थानेदार अशोक डालमिया अभी अवकाश पर हैं और अपनी पत्नी का वेल्लोर में इलाज करवा रहे हैं. वर्तमान थानेदार को तो अभी केस का प्रभार भी नहीं मिला है.
Advertisement
आशीष हत्याकांड: सीएम ने दिये थे सात दिन सात दिन, भी बीत गये नहीं पकड़ाया कातिल
धनबाद/धनसार: मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से छात्र आशीष मुंडा हत्याकांड के उद्भेदन के लिए दी गयी एक सप्ताह की अवधि भी मंगलवार को समाप्त हो गयी. लेकिन पुलिस कातिल का पता नहीं लगा सकी. जांच जारी है. इस घटना के सात महीने के लगभग हो गये हैं. जनसंवाद में मृतक की मां आशा देवी […]
धनबाद/धनसार: मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से छात्र आशीष मुंडा हत्याकांड के उद्भेदन के लिए दी गयी एक सप्ताह की अवधि भी मंगलवार को समाप्त हो गयी. लेकिन पुलिस कातिल का पता नहीं लगा सकी. जांच जारी है. इस घटना के सात महीने के लगभग हो गये हैं. जनसंवाद में मृतक की मां आशा देवी की फरियाद के बाद सीएम ने एक हफ्ते में हत्यारों को नहीं पकड़ने पर थानेदार को निलंबित करने का आदेश एसएसपी को दिया था. हालांकि सीएम के कड़े रुख के बाद जांच में रफ्तार आयी है.
डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) धीरेंद्र नारायण बंका की देखरेख में धनसार थानेदार मनोज गुप्ता व पुलिस टीम हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई है. पुलिस ने सात दिनों के दौरान आशीष की मां सह वादी आशा देवी, रेलकर्मी विजय सिंह, लालू के अलावा एफआइआर में नामजद उसके दोस्तों विक्की, आकाश, शुभम उर्फ बटर, गुलशन समेत 15 लोगों से पूछताछ की है. आशीष की कथित प्रेमिका से भी दो बार पूछताछ की जा चुकी है.
पुलिस अनुसंधान सही दिशा में जा रहा है. सभी पहलुओं को केंद्रित कर जांच चल रही है. छात्र की मां भी पुलिस जांच से संतुष्ट है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
डीएन बंका, डीएसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement