हमें माफिया के खिलाफ नयी लड़ाई के लिए संकल्प लेना होगा. सभा को शेख रहीम, निताई महतो,बिजली देवी,पवन महतो,बादल बाउरी, निलू मुखर्जी, रेणू देवी, सोमनाथ चटर्जी, सबुर गोराईं, तापस नाग,अब्दुल मन्नान आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद उपायुक्त के नाम से 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इससे पहले जिला परिषद मैदान से जुलूस निकला गया, जो रणधीर वर्मा चौक होकर पुन: जिला परिषद मैदान पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया.
Advertisement
राजनीति: मासस ने निकाला जुलूस, जिप मैदान में आम सभा, भाजपा सरकार पर निशाना
धनबाद : निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं राज्य की रघुवर सरकार अमीरों के लिए और दिखावे की सरकार है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. कॉरपोरेट घरानों के विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जिस कारण पूरा झारखंड विस्थापन का दंश झेल रहा […]
धनबाद : निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं राज्य की रघुवर सरकार अमीरों के लिए और दिखावे की सरकार है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. कॉरपोरेट घरानों के विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जिस कारण पूरा झारखंड विस्थापन का दंश झेल रहा है. झारखंड मोमेंटम लूट का खेल बन गया है.
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू एवं संचालन सुभाष चटर्जी ने किया. मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आंनद महतो ने कहा सीएनटी और एसपी एक्ट में संशोधन जमीन लूट के लिया किया गया है. केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी तथा महिलाओं पर हमले बढ़े हैं. जिलाध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा माफिया और पूंजीपतियों के खिलाफ लड़ने वाले को आज जेल भेजा जा रहा है, जबकि माफिया सीना तान के घूम रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement