Advertisement
कोषागार से विपत्र निकासी के लिए मची मारामारी
धनबाद. कोषागार से विपत्र निकासी के लिए आज मारामारी मची रही. राज्य सरकार के नये निर्देश के आलोक में पुराने विपत्रों की निकासी 28 फरवरी तक ही करनी है. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक ही नये बिल लिये जायेंगे. राज्य वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में पूरे वित्तीय वर्ष में […]
धनबाद. कोषागार से विपत्र निकासी के लिए आज मारामारी मची रही. राज्य सरकार के नये निर्देश के आलोक में पुराने विपत्रों की निकासी 28 फरवरी तक ही करनी है. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक ही नये बिल लिये जायेंगे.
राज्य वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में पूरे वित्तीय वर्ष में आवंटित राशि के 15 प्रतिशत के ही निकासी की अनुमति दी है. इसलिए आवंटन की निकासी 28 फरवरी तक ही करने का आदेश दिया गया था. पिछले दो दिनों से विभिन्न विभागों में राशि निकासी के लिए आपाधापी मची हुई है. सोमवार को सबसे ज्यादा विपत्र जमा हुआ. आज अधिकांश दफ्तरों में देर शाम तक विपत्र तैयार करने का काम होता रहा. कल के बाद विपत्र पास कराने में होने वाली परेशानी से बचने के लिए सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मी आज माथापच्ची करते रहे.
मार्च माह में लेनी होगी अनुमति
मार्च माह में 15 प्रतिशत तक राशि निकासी की सीमा से कई विभागों को राशि सरेंडर करनी पड़ सकती है. कई विभागों द्वारा सरेंडर करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जो स्थिति बन गयी है उसमें मार्च माह में बड़ी राशि निकासी के लिए रांची से अनुमति लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement