19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हा बन निकले भोले, भूत-बेताल बराती

धनबाद: कोयलांचल में शुक्रवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. शिवालयों में अहले सुबह से भक्त पहुंचने लगे. हर हर महादेव, ऊं नम: शिवाय से शिवालय गूंज उठे. बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का वरदान मांगा. शाम को भोले की बरात धूमधाम से निकली. भूत-बेताल के साथ मोहक झांकी […]

धनबाद: कोयलांचल में शुक्रवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. शिवालयों में अहले सुबह से भक्त पहुंचने लगे. हर हर महादेव, ऊं नम: शिवाय से शिवालय गूंज उठे. बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का वरदान मांगा. शाम को भोले की बरात धूमधाम से निकली. भूत-बेताल के साथ मोहक झांकी बरात में शामिल थी.

भक्त बरात के दर्शन करने के लिए सड़कों पर खड़े थे. जिस मार्ग से भगवान की बरात गुुजरी हर हर महादेव के जयकारे लगने लगे. शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ रही. अपराह्न चार बजे के बाद भगवान की बारात निकली. शहर में विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर, अंजनी लला कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, डीएस कॉलोनी मोड़, सीएमपीएफ शिव मंदिर, पुलिस लाइन, विशुनपुर शिव मंदिर से भगवान शिव की बरात निकाली गयी.

शक्ति मंदिर में हुई पूजा: शक्ति मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद वेदाचार्य रमेशचंद्र त्रिपाठी के आचार्त्व में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया. यजमान राकेश आनंद और उनकी धर्मपत्नी थीं. रुद्राभिषेक के बाद दूध दही, घी, गन्ना का रस और गंगा जल से अभिषेक किया गया. 1008 बेलपत्र से भोले भंडारी का आह्वान किया गया. महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. फलाहारी का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया.
महिलाआें ने किया बरातियों का स्वागत : सीएमपीएफ कॉलोनी कल्याणेश्वर महादेव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की बरात धूमधाम से निकाली गयी. पुजारी पंडित सुखदेव तिवारी ने बताया कि शिवरात्री की पूजा सुबह चार बजे से शुरू हो गयी. शाम सात बजे मंदिर परिसर से बरात निकली, जो पुलिस लाइन, डीजीएमएस, मानस मंदिर होते हुए वापिस मंदिर पहुंची. यहां बरातियों का स्वागत महिलाओं ने किया. रात्रि में भोलेनाथ का विवाह हुआ.
भूईंफोड़ मंदिर में भक्तों की भीड़ : सुबह पांच बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. बड़ी संख्या में दूर-दराज से भक्त मंदिर पूजा करने पहुंचे. दिन भर भक्तों का आना जाना लगा रहा. रात्रि 8 बजे दूध से बाबा का रुद्राभिषेक कराया गया. 11 बजे रात्रि में दही स्नान, 2 बजे मधु स्नान, 4 बजे भोर में घी स्नान, उसके बाद मंगला आरती होगी. मंगला आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया. सुरेश पांडे ने पूजा करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें