22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्मार्ट कार्ड से रिटायर्ड रेलकर्मियों का होगा इलाज

स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी बड़े शहरों में सफल होने के बाद धनबाद मंडल में होगा शुरू धनबाद : अब रिटायर्ड रेलकर्मियों का कैशलेस तरीके से निजी अस्पताल में इलाज होगा. इसको लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसइ) को एक मार्च से लागू कर […]

स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी

बड़े शहरों में सफल होने के बाद धनबाद मंडल में होगा शुरू
धनबाद : अब रिटायर्ड रेलकर्मियों का कैशलेस तरीके से निजी अस्पताल में इलाज होगा. इसको लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसइ) को एक मार्च से लागू कर दिया जायेगा. फिलहाल यह योजना दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में रिटायर्ड रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए शुरू की जा रही है. यहां इस प्रयोग के सफल होने पर पूरे देश में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों व उनके परिजनों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए एक कैशलेस स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज कराने में किसी तरह की दिक्कत न हो,
इसके लिए यह योजना लॉन्च की गयी है. इसीआरकेयू के महामंत्री शशिकांत पांडेय ने इस पूरी योजना को मजदूर विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि आज भी आम अस्पताल की तुलना में रेलवे अस्पताल बहुत बेहतर है और यह सरकार धीरे-धीरे उसे बंद करने की तैयारी में है. इसलिए ऐसा कर रहे हैं.
धनबाद के तीन अस्पतालों का चयन : सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के सीटीएसइ के तहत इलाज कराने के लिए धनबाद मंडल के तीन अस्पतालों का चयन किया गया है. उनमें धनबाद शक्ति नर्सिंग होम व असर्फी अस्पताल शामिल है. सीआइसी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वाराणसी के हैरिटेज अस्पताल से टाइअप है. इन अस्पतालों में इलाज कराने के लिए धनबाद रेल मंडल के सेवानिवृत्त रेलकर्मी को सबसे पहले रेलवे अस्पताल में अपना मेडिकल कार्ड रजिस्टर्ड कराना होगा. उसके बाद विभाग की ओर से एक फाॅर्म भरवाया जायेगा. सभी विभागीय कार्यवाही के बाद स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा. जल्द ही यह सुविधा धनबाद मंडल में शुरू होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें