खुलासा. विजिलेंस के औचक निरीक्षण में मामला उजागर
Advertisement
50 बॉक्स पेपर कम मिले
खुलासा. विजिलेंस के औचक निरीक्षण में मामला उजागर पेपर आपूर्ति करने वाले संवेदक बीसीसीएल के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर मात्रा से काफी कम पेपर की आपूर्ति करते हैं, इसका खुलासा विजिलेंस की जांच में हुआ. धनबाद : बीसीसीएल में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. अब कागज […]
पेपर आपूर्ति करने वाले संवेदक बीसीसीएल के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर मात्रा से काफी कम पेपर की आपूर्ति करते हैं, इसका खुलासा विजिलेंस की जांच में हुआ.
धनबाद : बीसीसीएल में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. अब कागज घोटाला का परदाफाश हुआ. उसे बीसीसीएल के सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान पकड़ा है. सतर्कता विभाग ने चालान से कम प्रिंटिंग पेपर पाया है.
कैसे पकड़ाया मामला : एकड़ा स्थित बीसीसीएल के सेंट्रल स्टोर से गुरुवार को कंप्यूटर प्रिटिंग पेपर, पे स्लिप व जेनरल प्रिंटिंग के पेपर सहित कुल छह तरह के पेपर कंपनी मुख्यालय कोयला भवन लाया गया. सतर्कता विभाग को सूचना मिली थी कि जितने पेपर का चालान बना कर कंपनी प्रबंधन द्वारा स्टोर से मुख्यालय पेपर भेजा जता है, वास्तविक में पेपर की संख्या उससे काफी कम रहती है. उसकी जांच को लेकर सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक केडी प्रसाद ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया. गुरुवार को पेपर से लदी गाड़ी जैसे ही कोयला भवन मुख्यालय पहुंची, सतर्कता विभाग की दो सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी. जांच के बाद जो रिजल्ट सामने आया, वह काफी चौंकाने वाला था.
10-10 बॉक्स कम मिले पेपर : जांच के दौरान तीन तरह के प्रिटिंग पेपर ठीक मात्रा में पाये गगे, जबकि तीन तरह के पेपर में चालान से काफी कम पेपर बॉक्स पाये गये. आधिकारिक सूत्रों की माने तो दो तरह के पेपर क्रमश: 10-10 बॉक्स कम पाये गये हैं, जबकि एक पेपर के 30 से अधिक पेपर बॉक्स चालान से कम मिले.
लंबे समय से चल रहा था खेल
प्रिंटिंग पेपर घोटाले का खेल काफी लंबे समय से चल रहा था. बताते हैं कि कंपनी स्टोर में पेपर आपूर्ति करने वाले संवेदक बीसीसीएल के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर मात्रा से काफी कम पेपर की आपूर्ति करते हैं और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से ही पूरा पेपर रिसीव करा कर भुगतान उठाते हैं. उसकी शिकायत लगातार बीसीसीएल सतर्कता विभाग को मिल रही थी.
एकड़ा स्टोर में भी विजिलेंस की दबिश
मामले को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता विभाग की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को एकड़ा सेंट्रल स्टोर पर पहुंच जांच-पड़ताल की. स्टोर में कई तरह की अनियमितता की बात भी सामने आयी है. बताते हैं कि सतर्कता विभाग की इस कार्रवाई के बाद एकड़ा स्टोर व इडीपी स्टोर के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मामले में अधिकारी सहित कई कर्मचारियों की भी गरदन फंस सकती है.
बीसीसीएल में कागज घोटाला
चालान से कम प्रिंटिंग पेपर आपूर्ति की लगातार मिल रही थी शिकायत
कुछ कहना जल्दबाजी
चालान से कम पेपर आपूर्ति होने की सूचना मिली है. चूंकि मामले को कंपनी के सतर्कता विभाग ने पकड़ा है, इसलिए मामले पर सतर्कता विभाग के अधिकारी ही कुछ कह सकते हैं. मेरे लिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
एनके मल्लिक, महाप्रबंधक (सिस्टम)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement