22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर, धैया व मनईटांड़ में आज भी बिजली कट

धनबाद. शहर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भी बिजली नहीं रहेगी. पोल गाड़ने और तार लगाने के लिए लाइन काटी जा रही है. मंगलवार को ऊर्जा विभाग की आेर से गोधर वन सर्किट का शट डाउन लेने के कारण हीरापुर एवं धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही. […]

धनबाद. शहर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भी बिजली नहीं रहेगी. पोल गाड़ने और तार लगाने के लिए लाइन काटी जा रही है. मंगलवार को ऊर्जा विभाग की आेर से गोधर वन सर्किट का शट डाउन लेने के कारण हीरापुर एवं धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई के लिए दिन के एक बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक बिजली कटी हुई थी. ऊर्जा विभाग पोल लगा रहा है.

इस कारण हीरापुर, धैया, पुलिस लाइन, हाउसिंग कॉलोनी, सिटी सेंटर, एलसी रोड, बेकारबांध, चंद्र विहार कॉलोनी, सूर्य विहार कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्र प्रभावित रहे. सहायक अभियंता के अनुसार वन विभाग के आग्रह पर बाकी बचे पेड़ों की कटाई के लिए बुधवार को भी तीन घंटे के लिए शट डाउन लिया जायेगा. दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक बिजली कटेगी.

20 दिन और जारी रहेगा शट डाउन : नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि बुधवार को मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े सिंफर, दामोदरपुर एवं मुकुंदा फीडर का शट डाउन एक बजे से तीन बजे तक लिया जायेगा. यहां के लोगों को अभी 20 दिन और शटडाउन का दंश झेलना पड़ेगा. बताया कि इस कारण मनईटांड़, बरमसिया, भूदा, पथराकुल्ही, गांधी नगर, जोड़ा फाटक सहित आसपास के क्षेत्र में लाइन नहीं रहेेगी. उन्होंने बताया कि री कंडक्टेक्ट्रिंग का काम चलने के कारण एक-दो दिनों बाद शट डाउन लेना पड़ रहा है. एक ओर बैंक मोड़ से लेकर सिदंरी तक रोड चौड़ीकरण के लिए पुराने पोल हटाये जा रहे हैं और नये पोल लगाकर उन पर तार लटकाये जा रहे हैं. इसे फरवरी के अंत तक पूरा करना है. दूसरी ओर दामोदरपुर और बिनोद नगर के पुराने एवं जर्जर तार बदले जा रहे हैं. इसे इसी माह में पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें