Advertisement
विज्ञान के प्रायोगिक पहलू को प्राथमिकता दें : एडीएम
धनबाद : प्रदर्शनी का उद्घाटन एडीएम विधि व्यवस्था राकेश दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य किशोर व बच्चों की हुनर और अभिरूचि को निखारना है. छात्र अध्ययन के समय चिंतन करें एवं प्रश्न पूछे. विज्ञान आपके जीवन से जुड़ा है, सभी काम को बेहतर ढंग से करना ही विज्ञान […]
धनबाद : प्रदर्शनी का उद्घाटन एडीएम विधि व्यवस्था राकेश दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य किशोर व बच्चों की हुनर और अभिरूचि को निखारना है. छात्र अध्ययन के समय चिंतन करें एवं प्रश्न पूछे. विज्ञान आपके जीवन से जुड़ा है, सभी काम को बेहतर ढंग से करना ही विज्ञान है. विज्ञान को किताब तक समेटना नहीं है, बल्कि विज्ञान के प्रायोगिक पहलू को बढ़ावा देना है. प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागी शामिल हुए. डीइओ डाॅ माधुरी कुमारी ने कहा कि छात्र ऐसे कार्यक्रमों के केंद्र बिंदु हैं.
सभी शिक्षकों की कोशिश होनी चाहिए कि वे छात्र के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानें एवं उसके अनुरूप उन्हें तरासें, ताकि वे अपनी प्रतिभा से राष्ट्रहित में कार्य कर सकें. मंच संचालन जय होरो एवं एमिली बासु और धन्यवाद ज्ञापन आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मंदिर भूली के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया.
यह थे निर्णायक : पीके राय मेमोरियल कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ बीबी दत्ता, अर्थशास्त्र विभाग के डाॅ मुनमुन शरण, आरएसपी कॉलेज झरिया के रसायनशास्त्र विभाग के डॉ के बंद्योपाध्याय, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की जंतु विज्ञान विभाग की डॉ सरिता एवं रसायनशास्त्र विभाग के डॉ नारायण साहू.
रोजमर्रा की जिंदगी में गणितीय समाधान : बालिका उवि रेलवे कॉलोनी भागा की शगुफ्ता परवीन प्रथम, प्राणजीवन एकेडमी धनबाद के संदीप कुमार वर्मा द्वितीय एवं उवि मुगमा की आशा मोदी तृतीय स्थान पर रही.
स्वास्थ्य : बालिका उच्च विद्यालय कुमारधुबी की नवनीता सरकार प्रथम, उवि धनबाद के अतुल कुमार द्वितीय एवं उवि पांड्रा के अनिर्वाण चक्रवर्ती तृतीय रहे.
परिवहन एवं संचार : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गोविंदपुर की अनिता कुमारी प्रथम, अल इस्लाह वासेपुर के सना शाहिद द्वितीय एवं प्लस टू उवि टुंडी के सौरव सरकार तृतीय स्थान पर रहे.
खाद्य उत्पादन एवं खाद्य सुरक्षा में नवीन आविष्कार : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तोपचांची की शिवानी कुमारी प्रथम, जीएनएम प्लस टू उवि कतरासगढ़ की अनु कुमारी द्वितीय एवं उत्क्रमित उवि दुमदुमी के सूरज कुमार प्रामाणिक तृतीय रहे.
उद्योग : विशप रॉकी उवि गोमो के चंदन कुमार रविदास प्रथम, केसी बालिका उवि झरिया की खुशी कुमारी द्वितीय व बीएसएस बालिका उवि की आस्था कुमारी तृतीय.
इन मॉडलों की भी हुई सराहना
प्रोजेक्ट बालिका उवि टुंडी की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित मॉडल तैयार किया था. टीम ने हार्ड कोक भट्ठा से निकलने वाले गैस से बिजली तैयार करने की विधि बतायी. वहीं झरिया राज प्लस टू उवि की टीम ने मूवेबल ब्रिज का मॉडल तैयार किया था. यह ब्रिज हाइड्रोलिक सिस्टम पर काम करता है. पानी जहाज के आते ही पानी के भीतर एवं जहाज के जाते ही वापस पानी की सतह से ऊपर आ जाता है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर की टीम ने डिजिटल मेधा धनबाद का मॉडल में शहर के लिए मेट्रो, रिंग रोड समेत तमाम व्यवस्था को दर्शाया गया था. वहीं केजीबीवी तोपचांची ने जैविक खाद के कई फायदे अपने माॅडल में दर्शाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement