सरकार से अनुमति के बाद निकला टेंडर
Advertisement
बिरसा मुंडा पार्क में लगेगा लेजर म्यूजिकल फाउंटेन
सरकार से अनुमति के बाद निकला टेंडर धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में प्रस्तावित लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का रास्ता साफ हो गया. यहां लेजर फाउंटेन लगाने के लिए सरकार से अनुमति मिल गयी. गुरुवार को इसके लिए टेंडर निकाला गया. सब ठीक ठाक रहा तो अप्रैल से लेकर जून तक धनबाद के लोग अक्षरधाम (दिल्ली) […]
धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में प्रस्तावित लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का रास्ता साफ हो गया. यहां लेजर फाउंटेन लगाने के लिए सरकार से अनुमति मिल गयी. गुरुवार को इसके लिए टेंडर निकाला गया. सब ठीक ठाक रहा तो अप्रैल से लेकर जून तक धनबाद के लोग अक्षरधाम (दिल्ली) की तरह यहां भी लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद ले पायेंगे. पिछली बोर्ड की बैठक में तकनीकी कारणों से इस पर रोक लगा दी गयी थी. बिरसा मुंडा पार्क की जगह तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज के पास लेजर म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. कुछ दिन पहले सरकार ने बिरसा मुंडा पार्क में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन की अनुमति दे दी है.
टेंडर में हुआ था खेल : जांच के दौरान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के टेंडर में गड़बड़ी पकड़ी थी. लेजर की जगह यहां एलइडी म्यूजिकल फाउंटेन लगाने की योजना थी. बोकारो की एमएन इलेक्टॉनिक्स कंपनी के साथ एग्रीमेंट और बिरसा मुंडा पार्क में पूर्व मेयर इंदु देवी व पूर्व डिप्टी मेयर ने योजना का शिलान्यास भी हो चुका था. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों का काम शुरू नहीं हुआ था.
राजा तालाब के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे दस करोड़ : राजा तालाब (झरिया) के सौंदर्यीकरण पर दस करोड़ खर्च किये जायेंगे. गुरुवार को दिल्ली की हेवी टेक डिजाइनर ने पावर प्रेजेंटेशन दिया. प्रोजेक्ट इंचार्ज सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि राजा तालाब, लिलोरी स्थान कतरास व मुक्तिधाम मटकुरिया सहित तीन श्मशान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. राजा तालाब में छठ घाट के अलावा बोटिंग, फाउंटेन आदि लगाये जा रहे हैं. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement