धनबाद : मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट मजदूर विरोधी है. जिन मजदूरों ने नोटबंदी को सफल बनाने में खुलकर सहयोग दिया, बजट में उसे ही हाशिये पर डाल दिया. अगर मजदूरों ने नोटबंदी का समर्थन नहीं किया होता तो मोदीबंदी हो जाती. मोदी सरकार नासमझ सरकार है. यह बात भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ राय ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होने कहा बजट में न पेंशन बढ़ी न मनरेगा कर्मियों का वेतन.
बजट के विरोध में हमने देश भर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. नवंबर माह में दिल्ली में विशाल प्रदर्शन करेंगे. उन्होने कहा देश में किसी पार्टी की सरकार हो, लेकिन आर्थिक नीतियों मे कोई अंतर नहीं रहता. हम विनिवेश और एफडीआइ का विरोध करते हैं. हमारा मानना है कि विदेशी पूंजी से न देश समृद्ध हो सकता है और न ही रोजगार पैदा हो सकता है.