धनबाद : आरपीएफ ने बैग लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया. उनके पास से अटैची खोलने, पॉकेटमारी करने व बैग काटने के सामान मिले. दोनों बिहार के जिला मुंगेर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक का नाम अब्दुल रशीद (पिता अब्दुल रहीम), जबकि दूसरे का नाम इमरान (पिता रज्जाक) है. आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को जीआरपी धनबाद के हवाले कर दिया.
Advertisement
आरपीएफ के हत्थे चढ़ा बैग लिफ्टर गिरोह मुंगेर के दो युवक गिरफ्तार
धनबाद : आरपीएफ ने बैग लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया. उनके पास से अटैची खोलने, पॉकेटमारी करने व बैग काटने के सामान मिले. दोनों बिहार के जिला मुंगेर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक का नाम अब्दुल रशीद (पिता अब्दुल रहीम), जबकि दूसरे का नाम इमरान (पिता […]
गैंग के साथ देते हैं घटना को अंजाम :
आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा व अशोक सिंह ने बताया कि इसके पहले कि दोनों धनबाद से किसी ट्रेन में चढ़ते और घटना को अंजाम देते, पकड़ लिये गये. गिरोह के कुछ सदस्य धनबाद में हैं और गैंग सुनियोजित तरीके से घटनाओं को अंजाम देता है. दोनों के पकड़ाने के बाद उनके मोबाइल पर लगातार फोन आ रहा था. लेकिन अजनबी आवाज सुनने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया. गिरोह रविवार को मुंगेर से धनबाद आया था. इनके पास से धनबाद-आसनसोल का एमएसटी भी बरामद किया गया है.
फेरीवाला बता कर बचते रहे हैं : आरपीएफ ने दोनों का बैग चेक किया. एक युवक के बैग में एक दर्जन से ज्यादा साड़ी मिली. दोनों ने बताया कि वे पहली बार धनबाद आये हैं. वे यहां पर पॉकेटमारी करते. वे लोग यदि कहीं पकड़े जाते हैं तो फेरीवाला बता कर छूटने का प्रयास करते हैं. कई जगहों पर वे बचते भी रहे हैं.
हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पकड़ा गया उचक्का
हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार को बैग छीन कर भाग रहे अपराधी को यात्रियों ने पकड़ लिया. उसे कोडरमा में उतारा गया. इस संबंध में हावड़ा निवासी गौरी शंकर शर्मा की पत्नी सुशीला शर्मा के आवेदन के आधार पर धनबाद जीआरपी में जमशेदपुर स्थित आजाद नगर मानगो थाना निवासी फिरोज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन के आरक्षण बोगी में सुशीला शर्मा सफर कर रही थी. तभी फिरोज महिला का बैग छीन कर भागने लगा. इसपर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और कोडरमा ले गये. वहां जीआरपी के हवाले कर दिया. जिसके बाद आरोपी को धनबाद लाया गया.
भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाला न्यू इस्लामपुर निवासी स्व कमरुद्दीन खान का बेटा कादिर खान रविवार की रात रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से यात्री का सामान टपाते पकड़ा गया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. जीआरपी इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह ने बताया कि भागलपुर मायागंज बरारी निवासी कथा वाचक स्वामी सत्य प्रकाश वनांचल एक्सप्रेस के एसी टू ए वन के बर्थ नंबर 24 पर बैठे थे. कादिर धनबाद स्टेशन के पहले उस बोगी में घुसा और स्वामीजी का बैग लेकर धनबाद में उतरने लगा. स्वामीजी ने देखा तो और वह भी उसके पीछे लपके. तभी ट्रेन से उतरते समय यह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया और स्वामीजी का बैग भी उसके पास से बरामद कर लिया गया. मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी कादिर इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement