22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सड़कों के लिए कटेंगे तीन हजार पेड़

धनबाद: नगर निगम ने सोमवार को डीआरडीए में स्टेक होल्डरों के साथ बैठक की. फोर लेन के लिए प्रस्तावित छह सड़कों के लिए स्टेक होल्डरों से सामाजिक व पर्यावरण इंपैक्ट पर उनकी राय ली. प्रोजेक्ट इंचार्ज सहायक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि प्रस्तावित छह सड़कों के लिए वर्ल्ड बैंक ने 298 करोड़ की सहमति […]

धनबाद: नगर निगम ने सोमवार को डीआरडीए में स्टेक होल्डरों के साथ बैठक की. फोर लेन के लिए प्रस्तावित छह सड़कों के लिए स्टेक होल्डरों से सामाजिक व पर्यावरण इंपैक्ट पर उनकी राय ली. प्रोजेक्ट इंचार्ज सहायक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि प्रस्तावित छह सड़कों के लिए वर्ल्ड बैंक ने 298 करोड़ की सहमति दे दी है.

सामाजिक व पर्यावरण इंपैक्ट के लिए इ एंड वाइ कंसल्टेंट सर्वे कर रहा है. सर्वे रिपोर्ट के बाद वर्ल्ड बैंक 298 करोड़ रुपया निगम को आवंटित करेगा. इ एंड वाई कंसल्टेंट के प्रतिनिधि स्वाति सूर, पायल बोस व सौमी दासगुप्ता ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सामाजिक व पर्यावरण इंपैक्ट की जानकारी दी. कहा कि अब तक के सर्वे के मुताबिक छह प्रस्तावित सड़कों को फोर लेने करने के लिए लगभग तीन हजार पेड़ को हटाना होगा. 30 किलोमीटर तक बननेवाली फोर लेन में 67 जगहों पर नाली का आउट लेट का प्रस्ताव है. मौके पर अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, पार्षद प्रियरंजन, विनोद गोस्वामी, मो निसार आलम, विनायक गुप्ता, सावित्री देवी, मौसमी कुमारी आदि पार्षद मौजूद थी.

क्या अाया सुझाव : सड़क के साथ नाली बनाने का भी प्रस्ताव जोड़ा जाये, सड़क के बीच में डिवाइडर हो और उसमें पेड़ लगाये जायें, जगह-जगह पर पार्किंग व वेंडिंग जोन बनाये जायें.
ये सड़कें होंगी फोरलेन
1. कांको चौक-बिनोद बिहारी चौक-मेमको चौक-गोल बिल्डिंग चौक
2. बेकार बांध चौक-गांधी चौक
3. बिरसा मुंडा चौक-पुराना बाजार चौक-जोड़ाफाटक चौक-धनसार चौक
4. झरिया मार्केट रोड
5. तेलीपाड़ा मोड़-तेलीपाड़ा-लॉ कॉलेज
6. हटिया मोड़-हटिया-आरओबी-ओल्ड स्टेशन-पुराना बाजार चौक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें