23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की प्रताड़ना से परेशान महिला लौटी

धनबाद : तेतुलमारी निचितपुर से लापता महिला ने शनिवार को महिला थाना में सरेंडर किया. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. महिला पूजा चक्रवर्ती ने बताया कि दो साल पूर्व उसकी शादी पुरुलिया निवासी भोलानाथ चक्रवर्ती से हुई थी. शादी के दो महीने के बाद से ही उसका पति शराब पीकर […]

धनबाद : तेतुलमारी निचितपुर से लापता महिला ने शनिवार को महिला थाना में सरेंडर किया. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. महिला पूजा चक्रवर्ती ने बताया कि दो साल पूर्व उसकी शादी पुरुलिया निवासी भोलानाथ चक्रवर्ती से हुई थी. शादी के दो महीने के बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा. इससे परेशान होकर वह कुछ दिन पूर्व अपने पिता राम कृष्ण बनर्जी के यहां निचितपुर आ गयी. पूजा का कहना है

कि वह अपने पति से तलाक चाहती है. मगर उसके पिता ने उसे वापस अपने पति के घर जाने को कहा. पूजा ने बताया कि निराश होकर वह 25 जनवरी को अपने पिता के घर से भाग खुदकुशी करने निकल गयी. मगर बच्चों की याद ने उसे मरने नहीं दिया. वहीं बेटी के गुम होने के बाद उसके पिता ने अपने ही मुहल्ले के कुछ लड़कों पर उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस ने केशव चंद्र नामक युवक को जेल भेज दिया. शनिवार को पूजा महिला थाना पहुंची और अपहरण से इनकार किया.

हमारी जरूरतों में फिट होनेवाला बजट चाहिए
एक फरवरी को आम बजट पेश होना है. इस बजट में गृहिणियों ने वित्त मंत्री से कुछ राहत की आस लगायी है. गृहिणियां चाहती हैं कि आम बजट ऐसा होना चाहिए, जो उनकी जरूरतों में फिट बैठे. आम बजट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से क्या-क्या उम्मीदें रखती हैं गृहिणियां, अपनी उम्मीदें प्रभात खबर के साथ साझा कर रही हैं….
बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा हम गृहिणियों की रसोई को झेलनी होती है. इस बजट में रोजमर्रा की सामग्री की कीमतें नहीं बढ़नी चाहिए.
राखी चटर्जी
बजट पर सबकी निगाहें टिकी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली से हमने काफी उम्मीदें लगा रखी है. यह बजट किचेन को राहत देने वाला हो. यही उम्मीद है.
सुमंद्रा पालित
बजट का हमें बेसब्री से इंतजार है. आशा करती हूं कि वित्त मंत्री इस बजट में मध्यम वर्ग आैर निम्न वर्ग के लोगों को राहत देंगे और लोगों के अच्छे दिन आयेंगे.
पुतुल मजूमदार
जब तक बजट आ नहीं जाता कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हर बार आस रहती है वित्त मंत्री का ध्यान रसोई पर होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इस बार देखिये क्या होता है.
वीणा सिंह
हर जुबां पर एक फरवरी को पेश होने वाला बजट की चर्चा है. हमें अपनी रसोई से जुड़ी सामग्री की कीमतें की चिंता है. इसमें बढ़ोत्तरी नहीं चाहिए. यही उम्मीद है.
पुष्पा कुमारी
बजट पेश होना है. देखते हैं कि इस बार सरकार हम गृहिणियों को कितनी राहत देती है. हर बार तो शिकंजा ही सकता रहा है. वैसे बजट पर हमारी नजर है. .
शोभना मित्रा
ये तो पेश होने बाद ही समझ में आयेगा कि बजट हम गृहिणियों को राहत पहुंचानेवाला होगा या परेशानी बढ़ानेवाला. वैसे हर बार उम्मीद पर तुषारापात ही होता आया है.
ऋतुपर्णा घोष
बजट की धारदार कैंची किचेन पर अधिक चलती है. लक्जरी गुड्स के दाम बढ़ें, लेकिन खाद्यान्न आैर जीवन से जुड़ी चीजों की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद करती हूं.
आराध्या झा
हर बार बजट पेश होने के पहले लगता है कि इस बार गृहिणियों को राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है. रसोई को राहत मिलेगी तो जीवन सामान्य रूप से चलेगा.
शालिनी गौतम
क्या उम्मीद करें बता नहीं सकते. वैसे बजट बनाते समय ही यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि आम आदमी को कम से कम दो वक्त का खाना चैन से नसीब हो
पिंकी कुमारी
कब रसोई गैस, खाद्य पदार्थ के मूल्यों में बढ़ोत्तरी होगी. कास्मेटिक गुड्स के दाम बढ़ेंगे पता ही नहीं चलता. इस बजट से क्या उम्मीद कर सकते हैं.
पुष्पा कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें