दस काउंटर के बावजूद मंगलवार को रात सात बजे तक उपभोक्ताओं ने अपना फॉर्म जमा करवाया और टैक्स जमा किया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा बुधवार से तीन और काउंटर बढ़ाये जायेंगे. 31 जनवरी तक एसेसमेंट फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है. लिहाजा गणतंत्र दिवस पर भी निगम में एसेसमेंट फॉर्म व टैक्स जमा लिये जायेंगे. रविवार को भी निगम खुला रहेगा. 31 मार्च को रात बारह बजे तक निगम का काउंटर खुला रखने का निर्णय लिया गया है ताकि उपभोक्ताओं को जुर्माना नहीं देना पड़े.
26 को खुला रहेगा नगर निगम, जमा होगा टैक्स
धनबाद: गणतंत्र दिवस को भी नगर निगम खुला रहेगा. प्रोपर्टी टैक्स एसेसमेंट फॉर्म जमा करने को लेकर भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है. मंगलवार को टैक्स जमा करने को लेकर भारी भीड़ थी. मंगलवार को दस काउंटर खोले गये थे. सात काउंटर से टैक्स जमा लिया जा रहा था […]
धनबाद: गणतंत्र दिवस को भी नगर निगम खुला रहेगा. प्रोपर्टी टैक्स एसेसमेंट फॉर्म जमा करने को लेकर भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है. मंगलवार को टैक्स जमा करने को लेकर भारी भीड़ थी. मंगलवार को दस काउंटर खोले गये थे. सात काउंटर से टैक्स जमा लिया जा रहा था जबकि तीन काउंटर हेल्फ डेस के रूप में काम कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement