धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी विभागों के प्रमुख को आंतरिक संसाधन के जरिये राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है. सोमवार को समाहरणालय में राजस्व एवं भू-अजर्न की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है. सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दें.
राजस्व संग्रह में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सीएनटी एक्ट की धारा 87 के अंतर्गत सरकारी पक्ष सही तरीके से नहीं रखने के लिए बाघमारा सीओ को चेतावनी पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया.
भू-अजर्न की समीक्षा के दौरान एमपीएल से संबंधित जमीन अधिग्रहण का कार्य समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया. बैठक में एसी विनय कुमार राय, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीसीएलआर उदय कांत पाठक सहित कई अधिकारी मौजूद थे.