धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को साजिशन झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया. इसके पीछे अवैध कोल कारोबारियों का हाथ है. स्थानीय प्रशासन की देखरेख में बाघमारा क्षेत्र में फिर अवैध उत्खनन तेजी से चल रहा है.
विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने यह बात कही. वह झाविमो महिला मोरचा की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित आयोजित धरना को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी.उन्होंने कहा कि झाविमो विधायक ढुल्लू महतो की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए कानून का सत्ता स्थापित करेगी.
धरना को गीता सिंह, फातिमा अंसारी, रविता देवी, जीतेश रजवार, प्रशांत बनर्जी, अनूप साव, हंजलाबिन तक, शम्मी शर्मा, गौरचंद बाउरी, प्रिंस शर्मा, रघुनाथ हजारी, तैयब अंसारी, मनीष साव, प्रशांत मिश्र, भोला साव, संजीत खत्री, दिलीप सिंह, डिस्को महतो, कैलाश साव, दिनेश रवानी, रणधीर ठाकुर आदि ने संबोधित किया.
..और बंद कर दिया गया जेल गेट: धरना के उपरांत पार्टी नेताओं ने धनबाद मंडल कारा जाकर विधायक से मुलाकात करने की कोशिश की. भीड़ को देखते हुए कारा का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था. अन्य बंदियों के परिजन को भी गेट पर रुकना पड़ा. छानबीन के बाद अंदर अन्य मुलाकाती जा पाये. हंगामे की आशंका को देखते हुए धनबाद थाना की गश्ती दल पहले से मुख्य गेट पर तैनात कर दिया था. जेल सुपरिटेंडेंट ने भी इसकी पुष्टि की है.