19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी, एसएसपी ने टुंडी में देखा विकास का सच

धनबाद/दक्षिणी टुंडी/टुंडी. उग्रवाद प्रभावित टुंडी प्रखंड में विकास का सच जानने व लोगों से रूबरू होने गुरुवार को डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे बाइक से 20 किलोमीटर तक घूमे. ग्रामीणों के साथ बैठक की. उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही उन्हें दूर करने का प्रयास किया. बगैर किसी पूर्व सूचना के डीसी, एसएसपी […]

धनबाद/दक्षिणी टुंडी/टुंडी. उग्रवाद प्रभावित टुंडी प्रखंड में विकास का सच जानने व लोगों से रूबरू होने गुरुवार को डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे बाइक से 20 किलोमीटर तक घूमे. ग्रामीणों के साथ बैठक की. उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही उन्हें दूर करने का प्रयास किया.
बगैर किसी पूर्व सूचना के डीसी, एसएसपी आज टुंडी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां से दोनों अधिकारी बाइक से ही पगडंडी रास्तों के जरिये प्रखंड के कई गांवों का हाल देखा. डीसी जहां खुद बाइक चला रहे थे, वहीं एसएसपी आर्म्स के साथ पीछे बैठे थे. साथ ही डीडीसी गणेश कुमार के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी अलग-अलग बाइक से चल रहे थे. अधिकारियों की टीम उग्रवाद प्रभावित तिलैयबेड़ा गांव पहुंची. यहां काफी देर तक ग्रामीणों के साथ बैठक की. चार-पांच गांव के लोग जुटे थे. फिर बगल के झंगरू गांव पहुंचे. इस गांव में संपर्क पथ तक नहीं है. ग्रामीणों की मांग पर डीसी ने इसी वर्ष वहां सड़क बनवाने का आश्वासन दिया. खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड से वंचितों के बीच फॉर्म वितरण भी किया गया. डीसी ने कहा कि इस तरह का औचक निरीक्षण जारी रहेगा. एसएसपी ने लोगों से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने डोंगापानी में पिछले वर्ष जंगली हाथी द्वारा तोड़े गये घर वालों को आवास योजना में शामिल करने का आश्वासन दिया.
डैम बनाने का अाश्वासन
तिलयबेड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने ढाई सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. प्रखंड प्रमुख कमला मुर्मू के आग्रह पर गुवाकोला झरना तथा गोवकोला झगरु सड़क का निरीक्षण भी किया तथा जल्द ही डैम एवं सड़क बनाने का आश्वासन दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने राशन कार्ड एवं पेंशन नहीं मिलने की गुहार लगायी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, बीडीओ माहेश्वरी प्रसाद यादव, सीडीपीओ आलोका चौधरी, इंस्पेक्टर केशवर साहू, मुकेश तिवारी, सहजाद अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें