Advertisement
श्रेयांश मिस्टर व लालरेम बनी मिस डी-नोबिली
धनबाद:डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में बुधवार को बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स का फेयरवेल हुआ. इस दौरान नौ स्टूडेंट्स को वर्ष 2016 का टाइटल दिया गया. इसमें श्रेयांश भुवानिया मिस्टर डी-नोबिली एवं लालरेम रुआती चांगते मिस डी-नोबिली चुनी गयीं. स्पेशल एचीवमेंट के लिए आयुष जैन को चुना गया. इसी तरह ऑन स्पॉट ब्वॉय अंशुद्दीन एवं ऑन स्पॉट […]
धनबाद:डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में बुधवार को बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स का फेयरवेल हुआ. इस दौरान नौ स्टूडेंट्स को वर्ष 2016 का टाइटल दिया गया. इसमें श्रेयांश भुवानिया मिस्टर डी-नोबिली एवं लालरेम रुआती चांगते मिस डी-नोबिली चुनी गयीं. स्पेशल एचीवमेंट के लिए आयुष जैन को चुना गया. इसी तरह ऑन स्पॉट ब्वॉय अंशुद्दीन एवं ऑन स्पॉट गर्ल नुसरत रहीं.
मिस्टर ग्रे मैटर (साइंस) प्रीत, मिस्टर ग्रे मैटर (कॉमर्स) हर्ष कुमार गुप्ता, मिस ग्रे मैटर (साइंस) स्तुति चौधरी एवं मिस ग्रे मैटर (कॉमर्स) के लिए रोहिनी कुमारी जायसवाल का चयन हुआ. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य केए थॉमस ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने स्टूडेंट्स को स्कूल, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करने की अपील की. कार्यक्रम में प्रेयर सर्विस, ड्यूट सांग, गेम शो, ग्रुप डांस एवं अंत में स्कूल सांग हुआ. मौके पर ओमियो चटर्जी, समीता परमार, सुब्रतो राय, सुदिप्ता, डॉली प्रसाद, एके सिंह आदि मौजूद थे.
यादगार रहा थीम डांस
स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत थीम डांस यादगार रहा. इसमें उन्होंने अपना बचपन, स्कूल के शुरुआती दिन, फिर दोस्त बनाना, जिम्मेवारी से पढ़ाई करना, सपने देखना और उसे पूरा करने के लिए मेहनत करने को दर्शाया. इसके अलावा स्कूल के बाद जमाने को फेस करने को भी स्टूडेंट्स ने अपने थीम डांस में बखूबी दिखाया. थीम डांस को देख कई स्टूडेंट्स भावुक भी हो गये. अन्य कार्यक्रम भी काफी अच्छे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement