आइआइटी आइएसएम, धनबाद के 25 स्टूडेंट्स की टीम ने इस वर्ष भी रेसिंग कार एमआरएक्स 01 तैयार की है. यह कार 23 जनवरी को कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी.
धनबाद: आइआइटी आइएसएम के मेकेनिकल ब्रांच के 25 स्टूडेंट्स की टीम ने रेसिंग कार को तैयार किया है. शुक्रवार को संस्थान के वर्कशॉप में कार की लांचिंग चेयरमैन डॉ डीडी मिश्रा व निदेशक डीसी पाणिग्रही ने की. मौके पर एचओडी प्रो रणदीप दास, डॉ एनके सिंह, डॉ एसएन सिंह, डॉ कैलाश झा, डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
250 सीसी का है इंजन
स्टूडेंट्स ने रेसिंग कार एमआरएक्स-01 में 250 सीसी का इंजन लगाया है. लागत आयी है छह लाख रुपये. कार की अधिकतम स्पीड है 100 किलोमीटर प्रति घंटा. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कार का वजन 50 किलो कम किया गया है. कार में कई तरह के इंप्रूवमेंट किये गये हैं. इस प्रतियोगिता में 50-70 कॉलेजों की टीम अपनी अपनी रेसिंग कारों के साथ आयेंगे. वर्ष 2015 में आइएसएम की रेसिंग कार को प्रतियोगिता में छठा स्थान मिला था.