पंजाबी मुहल्ला मटकुरिया में सामूहिक रूप से लोहिड़ी जलायी जाती है. भांगड़ा-गिद्दा का दौर चलता है. लोहिड़ी में मूंगफली, मकई, तिल, रेवड़िया डाल कर उसकी परिक्रमा की जाती है. सब मिल गाते हैं देदे पाइया लोहिड़ी, जीवे तेरी जोड़ी, कोठे ते मशीन, तेरा पुत्तरा बड़ा शौकीन लावे पावडर ते क्रीम. चारों तरफ खुशियां बिखर जाती है.
Advertisement
कोयलांचल में उतार लायेंगे पंजाब, आज है लोहिड़ी
धनबाद: पंजाब में लोहिड़ी की धूम मचती है. ढोल-ताशे बजते हैं. चारों तरफ खुशियों का माहौल होता है. जिनके घर शादी होती है या बच्चे का जन्म होता है उस परिवार की लोहिड़ी खास होती है. लोहिड़ी में कोयलांचल में रह रहे पंजाबी समुदाय पंजाब को बहुत मिस करते हैं. लेकिन कहते हैं खुशियां मनाने […]
धनबाद: पंजाब में लोहिड़ी की धूम मचती है. ढोल-ताशे बजते हैं. चारों तरफ खुशियों का माहौल होता है. जिनके घर शादी होती है या बच्चे का जन्म होता है उस परिवार की लोहिड़ी खास होती है. लोहिड़ी में कोयलांचल में रह रहे पंजाबी समुदाय पंजाब को बहुत मिस करते हैं. लेकिन कहते हैं खुशियां मनाने से अपने को रोक नही पाते हैं इस लिए सब मिल कोयलांचल में ही पंजाब उतार लाते हैं.
शक्ति मंदिर में आज मनेगी लोहड़ी : शक्ति मंदिर में 13 जनवरी को लोहड़ी मनायी जायेगी. श्री श्री भगवती जागरण कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि इस साल भी मंदिर प्रांगण में लोहड़ी की अग्नि साढ़े छह बजे मुकेश पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रज्वलित की जायेगी. इस अग्नि में रेवड़ी, चिनिया बादाम, तिल, मक्की का दाना डाल कर भक्तों द्वारा सात बार परिक्रमा की जायेगी. इस साल भांगड़ा, गिद्दा की धूम मचनेवाली है. स्मृति डांस डांस एंड ग्रुप द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.
पुत्तर जन्मा सी गुड़ वंडया सी
बड़ा गुरुद्वारा के प्रबंधक इंदरपाल सिंह कहते हैं हमारे परिवार की इस बार की लोहिड़ी खास है. हमारे घर नन्हा मेहमान आया है. 10 जून 2016 को मेरा बेटा बलराज सिंह का जन्म हुआ. हमारे समुदाय में नयी दुल्हन और जन्म लेनेवाले बच्चे की पहली लोहिड़ी खास होती है. लोहिड़ी की अग्नि में बच्चे के हाथों से लगाकर तिल, गुड़, मूंगफली, एवं अन्य सामग्री डाली जाती है. मां की गोद में बच्चा लोहिड़ी की परिक्रमा करता है. बड़े उसे आशीष देते हैं. सब मिल गाते हैं पुत्र जन्मा सी, गुड़ वंडया सी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement